/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/kbjYjbPsb9HuY30IeHzk.png)
IND vs AUS: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली कंगारू टीम को 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात देकर उनका चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का सफर एक कदम पहले ही समाप्त कर दिया। यह जीत खिताबी मुकाबले से पहले भारत के लिए काफी बड़ी और अहम जीत भी थी, तो इसका सेलिब्रेशन भी भारतीय टीम ने उतने ही दमदार तरीके से किया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हारकर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूप में खूब बवाल काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न में डूबे रोहित-विराट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को करारी शिकस्त देने के बाद बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ी, जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। भारत के लिए यह जीत कितनी बड़ी थी उसका अंदाजा विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे से लगाया जा सकता है क्योंकि जब केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी छक्का लगाया उसके बाद ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है। विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बार-बार गले लगाते दिखाई दिए।
विराट कोहली ने खेली दमदार पारी
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर दुबई की स्लो पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने भारत के सामने निर्धारित 50 ओवर में 265 रनों का लक्ष्य दिया। देखने में लक्ष्य जीतना आसान लग रहा था, उतना ही भारत के लिए यह लक्ष्य पाना चुनौती साबित हो रहा था क्योंकि भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट महज 42 के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली ने इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, अय्यर 134 के स्कोर पर 45 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कोहली ने नंबर 5 पर आए अक्षर पटेल के साथ साझेदारी को दोबारा बुनना शुरू किया और 44 रन जोड़े। लेकिन 178 के स्कोर पर अक्षर भी 27 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नंबर 6 पर क्रीज पर आए केएल राहुल ने कोहली को बखूबी साथ दिया और छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन एडम जम्पा की फ्लाइट डिलीवरी को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने के की नाकाम कोशिश में कोहली ने लोन ऑन पर खड़े ड्वारशुइस को आसान कैच थमा दिया। कोहली ने आउट होने से पहले 98 गेंदों पर 84 रन की दमदार पारी खेली थी।
रोहित करेंगे वादा पूरा!
इससे पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को हराकर उनके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था। भारतीय प्रशंसकों में इस फाइनल की हार का घाव इस मुकाबले में जीत से पहले भी ताजा था, लेकिन जैसे ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को नॉकआउट मुकाबले से बाहर किया उसी के साथ भारत ने फाइनल में मिली करारी हार का बदला भी पूरा कर लिया। अब कप्तान रोहित शर्मा की नजर 9 मार्च को खिताबी मुकाबला जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चमचमाती ट्रॉफी उठाने पर होगी, जिसका वादा उन्होंने फरवरी में भारतीय फैंस के साथ किया था।
ये भी पढ़ें- "हम जीत जाते लेकिन...", भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने बताई ऑस्ट्रेलिया की गलती, बताया कहां हुई चूक