"पाकिस्तान के जैसे...", ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रौंदकर विराट कोहली को क्यों याद आया पाकिस्तान, मैच के बाद किया खुलासा

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli (7)

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी, जिसमें कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की 84 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान को याद किया। 

विराट कोहली ने किया पाकिस्तान को याद!

virat kohli (8)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने कहा कि उनकी पारी बिल्कुल वैसी ही थी जैसी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। दरअसल, 23 फरवरी को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला गया था, जिसमें किंग कोहली ने 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी को याद करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया,

"मेरी यह पारी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में खेली गई पारी की तरह ही था। यह परिस्थितियों को समझने और स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था, क्योंकि इस पिच पर साझेदारी अहम होती है। सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है, और फिर मैं अपनी पारी खेलता हूं।"

अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर कही ये बात 

विराट कोहली ने आगे कहा कि उन्होंने धैर्य के साथ पारी खेली और जल्दबाजी न करके अपना विकेट गंवाने से बचा लिया। किंग कोहली (Virat Kohli) ने बताया, 

"( इस पारी में क्या पसंद आया) मेरी टाइमिंग, क्रीज़ पर मेरा संयम, और सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं हड़बड़ी में नहीं था। मैंने जो सिंगल्स लिए, वही मेरे लिए सबसे संतोषजनक हिस्सा था। यह खेल पूरी तरह दबाव से जुड़ा हुआ है। अगर आप मैच में गहराई तक जाते हैं, तो आमतौर पर विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है। अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना ज़रूरी है। भले ही रन रेट छह प्रति ओवर हो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।"

किंग कोहली ने दिया अपनी फ़ॉर्म पर बयान

पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे में उनकी फ़ॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

"[क्या आप वनडे में अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं?] मुझे नहीं पता। यह आप लोगों पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह आंकते हैं। मैंने कभी इन चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया। जब आप उन मील के पत्थरों के बारे में नहीं सोचते, तो वे खु़द ही हासिल हो जाते हैं। अगर मैं तीन अंकों तक पहुंचता हूं, तो अच्छा है, लेकिन जीत सबसे ज़रूरी है। मेरे लिए अब ये चीज़ें मायने नहीं रखतीं।"

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान का नाम आया सामने! संजू सैमसन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल राजस्थान को लगाएंगे 18 करोड़ का चूना, इस वजह से नहीं खेलेंगे IPL 2025 का सीजन, रिप्लेस करेगा ये ओपनर!

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus