IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान का नाम आया सामने! संजू सैमसन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

Published - 26 Feb 2025, 10:22 AM

The name of the new captain of Rajasthan Royals has been revealed before IPL 2025 Not Sanju Samson b...

Sanju Samson: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने की थी। कप्तान संजू सैमसन ने अपने कई फैसलों से प्रभावित भी किया था। लेकिन अब खबर है कि आईपीएल 2025 के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का नाम बदल सकता है। अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाद कौन संभालेगा टीम की कमान और क्यों संजू नहीं करेंगे कप्तानी जानेंगे इस रिपोर्ट में...?

संजू सैमसन से छिन सकती है कप्तानी

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 26 फरवरी को केरल और मेजबान विदर्भ के बीच शुरू हुआ। विदर्भ की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। विदर्भ 2017-18 और 2018-19 में रणजी चैंपियन बनी थी। लेकिन केरल टीम का ये पहला फाइनल है। केरल के सीनियर खिलाड़ी संजू सैमसन फाइनल में भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है। हालांकि वो इस साल रणजी टीम का हिस्सा ही नहीं बने थे। पहले राउंड में भी वो टीम का ऐलान होने से पहले ही बाहर हो गए थे। इसके पीछे की वजह सामने खुलकर नहीं आ पाई थी लेकिन ऐसी जानकारी थी कि निजी कारणों के कारण उन्होंने अनुउपलब्ध होने की जानकारी दी थी।

इससे पहले वो कैंप का भी हिस्सा नहीं बने थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संपन्न हुए भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का वो हिस्सा बने थे लेकिन कुछ खास कमान नहीं कर सके थे। इसके बाद आखिरी मैच में अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है। अगर आईपीएल शुरू होने तक वो पूरी तरह कवर नहीं होते हैं तो संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह युवा खिलाड़ी रियान को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 23 मार्च को खेलना है। अगर इस मुकाबले तक संजू सैमसन (Sanju Samson) फिट नहीं होते हैं, तो टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। आईपीएल में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में 20 लाख के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। जिसके बाद से रियान अब तक राजस्थान के लिए 70 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 1,173 रन बनाए हैं।

इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी निकली है। आईपीएल 2024 में रियान ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। ऑरेंज कैप की रेस में वो तीसरे स्थान पर रहे थे। रियान ने आईपीएल 2024 में 16 मैच में 573 रन बना दिए थे। ऑलराउंडर खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ में रिटेन किया है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियान को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है वो असम टीम की कमान संभाल चुके हैं।

टी-20 सीरीज में चोटिल हुए थे संजू सैमसन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन को चोट लगी थी। ये मैच वानखेडे स्टेडियम में रविवार 2 फरवरी को खेला गया था। मैच की बात करें, तो पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की थी। जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया था।

लेकिन ओवर की तीसरी बॉल पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को परेशानी में डाल दिया। गेंद सीधे संजू के ग्लव्स में लगी, जिसके चलते उनकी उंगली में चोट लग गई। चोट के बाद संजू कुछ और गेंदों के लिए टिके रहे लेकिन अगले ही ओवर में आउट हो गए थे। तब चोट गंभीर नहीं लग रही थी। लेकिन फिर खुलासा हुआ कि सैमसन के दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर हो गया है

ये भी पढ़ें- भारत के दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की कोचिंग करने को तैयार हुए युवराज के पिता योगराज सिंह, बोले- "विश्व कप जितवा कर..."

ये भी पढ़ें- IPL नहीं बल्कि इस सीरीज की तैयारी करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित-विराट समेत दिग्गजों के लिए BCCI का आया नया फरमान

Tagged:

IPL 2025 rajasthan royals Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.