IPL नहीं बल्कि इस सीरीज की तैयारी करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित-विराट समेत दिग्गजों के लिए BCCI का आया नया फरमान

चैंपिंयस ट्रॉफी के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए एक फरमान बनाया है, जिसमें उन्हें आईपीएल की नहीं सीरीज की तैयारी करने को कहा जा सकता है।

author-image
CA New Staff
New Update
टीम इंडिया आईपीएल के दौरान सीरीज प्रैक्टिस

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी कुर्सी पक्की कर चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ी आईपीएल में नजर आएंगे। लेकिन अब बीसीसीआई की तरफ से कप्तान रोहित और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों के लिए एक फरमान जारी हुआ है। टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल नहीं बल्कि इस सीरीज की तैयारी में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देंगे। 

BCCI का फरमान, सीरीज की तैयारी करे टीम इंडिया!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ी (Team India) इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे। आईपीएल बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में हारी। फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। जिसके चलते टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने एक नया प्लान बनाया है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बात पर काम कर रहा है कि खिलाड़ियों को IPL सीजन के दौरान टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए एक रणनीति बनाई जाए। संभावना है कि खिलाड़ियों से कभी-कभी रेड बॉल के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए कहा जाएगा।

लगातार हार से परेशान BCCI

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन से बीसीसीआई नाखुश है। उसपर आईपीएल के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। अब खास बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में खेली ज्यादातर सीरीजों में टीम इंडिया को हार मिली है। साल 2011 में भारत ने 4-0 से सीरीज गंवाई, 2014 में 3-1 से मेजबान जीते और 2018 में फिर से टीम इंडिया को 4-1 से हार झेलनी पड़ी।

हालांकि, 2021 और 2022 में खेली गई सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के कारण आईपीएल के बाद खेला गया था। तब भी टीम इंडिया को आखिरी मैच में हार मिली थी। ऐसे में बीसीसीआई ने तोड़ निकाला है कि आईपीएल 2025 के दौरान के दो महीनों में भारतीय खिलाड़ियों को रेड बॉल के क्रिकेट से भी जोड़ा रखा जाए। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि बीसीसीआई ऐसा किस तरह से करेगी। लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए योजना पहले ही शुरू कर दी है। 

20 जून से खेली जानी है टेस्ट सीरीज

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावना है कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों से कभी-कभी रेड बॉल के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए कहा जाएगा। आईपीएल की बात की जाए तो लीग 22 मार्च से 25 मई तक होगी और फिर टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू करेगी। 

ये भी पढ़ें- अभी शेर बूढ़ा नहीं हुआ, 51 साल की उम्र में भी सचिन तेंदुलकर का नहीं बदला अंदाज, इस टूर्नामेंट में काटा बवाल, 21 गेंदों में ठोके इतने रन

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर महादेव के रंग में रंगा ये बांग्लादेशी हिन्दू क्रिकेटर, शिवलिंग पर चढ़ाया जल, पूजा कर फैंस को दी शुभकामनाएं

bcci team india Champions trophy 2025 IPL 2025