चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए इन 11 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, इन 5 स्पिनर को मिला मौका!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले से पहले भारत की 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक स्पिनर की सरप्राइज एंट्री हुई है। खिताबी मुकाबले में भारत चार नहीं एक साथ पांच स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
India Final CT 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। भारत का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025) दो की विजेता टीम से होगा। भारत की ओर से पहले गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 264 रन पर समेट दिया और इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की धमाकेदार पारियों के बलबूते मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए भारत की 11 खिलाड़ियों की जगह पक्की हो चुकी है, जिसमें 5 स्पिनर्स शामिल हैं।

एक साथ खेलेंगे पांच स्पिनर

India CT 2025 Final

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित करवाए जा रहे हैं और भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद खिताबी मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी भी दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को सौंपी गई है। फाइनल मैच के लिए भारत चार नहीं बल्कि एक साथ पांच स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकता है। दरअसल, दुबई की पिच स्लो होने के कारण स्पिनरों को पिच से अच्छी मदद मिल रही है।

साथ ही स्पिनरों की गेंद बल्लेबाजों तक थोड़ी फंस कर आ रही है, जिसके चलते स्पिनरों को खेलने में बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसके हेड कोच गौतम गंभीर फाइनल (Champions Trophy 2025) में पांच स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ पांचवें स्पिनर की भूमिका श्रेयस अय्यर निभालते दिखाई देंगे।

अय्यर करेंगे फाइनल में गेंदबाजी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक साथ चार स्पिनरों को मैदान पर उतारा था और उनका यह फैसला सही साबित हुआ था, 10 से ने 9 कीवियों का शिकार स्पिन गेंदबाजों ने किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वरुण, अक्षर, जडेजा और कुलदीप की चौकड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को सिर्फ 264 के स्कोर पर समेटने में अहम रोल निभाया था।

इसके बाद फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाना है, जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। अय्यर का नाम चौंकाने वाला इस लिए भी है क्योंकि वह भारत के लिए बेहद कम मौकों पर गेंदबाजी करते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जरूरत पड़ने पर अय्यर का इस्तेमाल स्पिन फ्रेंडली पिच पर कर सकते हैं।

अय्यर झटक चुके हैं इतने विकेट्स

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 45 रनों की सूझ-बुझ भरी पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत इस मुकाबले को जीतने में सफल रहा था। लेकिन वह बल्ले के साथ-साथ ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, जिसका फायदा फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उठा सकते हैं। अय्यर ने वनडे में भारत के लिए कुल 37 गेंदें फेंकी हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास में अय्यर के नाम 5 और लिस्ट ए में 5 विकेट दर्ज है। वहीं, एक विकेट उन्होंने टी20 में भी लिया हुआ है। यानी जरूरत पड़ने में अय्यर भारत के पांचवें स्पिनर की भूमिका को निभा सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न में डूबे रोहित-विराट, ड्रेसिंग रूम में काटा जमकर बवाल, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- "2023 का बदला पूरा हुआ", भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, तो झूम उठे भारतीय फैंस

team india Rohit Sharma ind vs aus Champions trophy 2025