Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा का इस मैच का हिस्सा बनना मुश्किल है। व्यक्तिगत कारणों से वह IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में खबर है कि उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
रोहित शर्मा की जगह लेंगे केएल राहुल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। खबर है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने पहले मैच के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने से इनकार कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद हिटमैन ने खुद पर्थ टेस्ट मैच के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी थी।
अगर रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह ओपनिंग के लिए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल आ सकते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अच्छा खासा अनुभव है, जिसकी वजह से उन्हें हिटमैन की जगह मिल सकती है।
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। हिटमैन की अनुपस्थिति में वह पहले भी टेस्ट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। साल 2022 में रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच का कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम के हाथ करारी शिकस्त लगी थी। ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए उपकप्तान की भूमिका सौंपी है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
अगर जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका निभाते हैं, तो ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जुझारू पारी खेल सभी को प्रभावित किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में उनके कंधों पर शानदार बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, इस दौरान उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद होंगे।
पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni से भी ज्यादा बूढ़े खिलाड़ी ने IPL 2025 ऑक्शन में किया नामांकन, करोड़ों में रखा बेस प्राइस
यह भी पढ़ें: CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम