6,6,6,6,4,4,4,4.....Cheteshwar Pujara की रणजी में आई आंधी, 352 रन बनाकर रचा कीर्तिमान, आलोचकों के मुंह में लगाए ताले

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। इन दोनों ही प्रारूपों में उनका बल्ला जमकर गरजा है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Cheteshwar Pujara

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। इन दोनों ही प्रारूपों में उनका बल्ला जमकर गरजा है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने कई मुकाम हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह कई बार टीम इंडिया की ढाल साबित हुए हैं।

इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पिछले एक साल से टेस्ट में जगह नहीं दी है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से भी चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया। इस बीच फैंस उनकी (Cheteshwar Pujara) 352 रन की ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए नजर आए। 

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने उगली आग 

Cheteshwar Pujara

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। इस फॉर्मेट में उन्होंने कई बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर न केवल टीम इंडिया को मैच जिताए हैं बल्कि कई मैच ड्रॉ कराने में भी मदद की है। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनके बल्ले ने खूब आग उगली है। रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, जिनमें से एक रणजी ट्रॉफी 2012-13 के क्वार्टर फाइनल की पारी।  

कर्नाटक के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी 

Cheteshwar Pujara

रणजी ट्रॉफी 2012-13 का दूसरा मैच 6 जनवरी 2013 को सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम की पारी 469 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से सिर्फ 37 रन निकले। हालांकि, इसके बाद जब सौराष्ट्र दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसने स्कोरबोर्ड पर 718 रन लगा दिए। इसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए इस बल्लेबाज ने पांचवें दिन तक क्रीज़ पर खड़े रहकर खूंटा गाड़ दिया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़े हैं 65 से भी ज्यादा शतक 

चेतेश्वर पुजारा ने 427 गेंदों में 352 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 49 चौके और एक छक्का निकला। उनकी इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने मैच ड्रॉ पर खत्म कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस दौरान उनकी शेल्डन जैक्सन के साथ बड़ी 343 रन की साझेदारी भी हुई। चेतेश्वर पुजारा ने 274 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 66 शतक की बदौलत 21154 रन बनाए हैं। जबकि 103 टेस्ट मैच में उनके नाम 7195 रन दर्ज हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। 

यह भी पढ़ें:  गाबा का घमंड तोड़ने वाले 3 खिलाड़ी बाहर, ऐसे कैसे Border Gavaskar Trophy में होगा भारत का बेड़ा पार

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer की मैराथन पारी, 18 चौके-4 छक्के, गेंदबाजों का बनाया भूत, 150 के पार स्कोर

Ranji trophy cheteshwar pujara Ranji Trophy 2024-25