6,6,6,4,4,4... मयंक अग्रवाल के तूफान में उड़ी ऋतुराज की टीम, 494 गेंदों का किया सामना, खेली रणजी की सबसे बड़ी पारी

Published - 08 Nov 2024, 12:29 PM

Mayank Agarwal

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी कप्तानी में इंडिया ए की टीम ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का खिताब जीता था।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के सीजन में अपने पिछले मुकाबले में कर्नाटक के लिए खेलते हुए बिहार के खिलाफ शतक ठोका है। लेकिन आज हम आपको मयंक अग्रवाल के करियर की उस पारी के बारे में बताएंगे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज एंट्री मिली थी।

यह भी पढ़ेंः श्रेयस अय्यर कप्तान, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल

Mayank

Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा था तिहरा शतक

साल 2017 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। उस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक जड़कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया था। पुणे के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 494 गेंदों पर 304 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौक्के और 4 छक्के निकले थे।

Mayank Agarwal ने कर्नाटक को दिलाई थी जीत

इस पारी को मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)के डोमेस्टिक करियर की सबसे यादगार पारी में से एक माना जाता था। इसी पारी की बदौलत कर्नाक ने महाराष्ट्र के खिलाफ जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम 245 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद कर्नाटक ने मयंक की ऐतिहासिक पारी की बदौलत पहली पारी में 628 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जबाव में महाराष्ट्र की दूसरी पारी 247 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते कर्नाटक ने इस मुकाबले को पारी और 136 रनों से जीता था।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2022 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर हैं। उनके करियर की बात करें तो मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 1488 और 86 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 4 शतकीय पारी भी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट से पहले इस 32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेगा अपना विदाई मैच

Tagged:

MAYANK AGARWAL Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.