MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस तरह धोनी आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। लेकिन आईपीएल 2025 में धोनी से भी सीनियर खिलाड़ी देखने को मिल सकता है। क्योंकि उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है। उन्होंने करोड़ों की मोटी रकम में अपना ड्राफ्ट करवाया है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर हुआ MS Dhoni से भी सीनियर खिलाड़ी?
दरअसल आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है। मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या भी बताई, जिसके मुताबिक मेगा ऑक्शन में 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 1165 भारतीय हैं, जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पूर्व महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपना नाम रजिस्टर करवाया है। एंडरसन एमएस धोनी (MS Dhoni) से काफी सीनियर खिलाड़ी हैं।
जिमी एंडरसन ने 1.25 की उम्र में अपना नाम दर्ज कराया
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल 43 साल के हैं। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 2004 में शुरू किया था। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भले ही धोनी से सिर्फ 1 साल छोटे हों। लेकिन उन्होंने धोनी से करीब दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। इस लिहाज से वे धोनी से सीनियर खिलाड़ी हो गए हैं। साथ ही वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
करीब 11 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला
बता दें कि जैमी एंडरसन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1.25 करोड़ रुपये का अपना पर्स रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 15 साल पहले 2009 में खेला था, जबकि टी20 क्रिकेट में उनका आखिरी मैच 2014 में था। इसके बाद वे कभी टी20 में नजर नहीं आए।
साथ ही उन्होंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मालूम हो कि जिमी ने इसी साल संन्यास की घोषणा की थी। साथ ही संन्यास लेने के बाद उन्होंने टी20 लीग क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई है। अब देखते हैं कि मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम इस दिग्गज पर दांव लगा पाती है। मालूम हो कि एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 991 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 700 से ज्यादा विकेट हैं।
ये भी पढ़ें : Mumbai Indians ने जिस खूंखार खिलाड़ी को 2022 में रिलीज कर की थी बड़ी गलती