kkr-players-visited-kasi-vishwanath-temple-in-varanasi-after-victory-over-lsg-in-ipl-2024

KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइटराइडर्स का शानदार सफर जारी है. 5 मई को लखनऊ में एलएसजी को 98 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त देकर केकेआर ने प्लेऑफ के लिए अपनी राह मजबूत कर ली है. सीजन के 11 वें मैच में केकेआर (KKR) की ये 8वीं जीत थी. एलएसजी (LSG vs KKR) पर जीत के बाद अपने अगले मैच से पहले केकेआर की टीम वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँची और टूर्नामेंट में जीत का आशीर्वाद मांगा. इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मंदिर में दर्शन के बाद गंगा में किया नौका विहार

  • केकेआर (KKR) के खिलाफ लखनऊ पर बड़ी जीत के बाद बनारस स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग पहुँचे. सभी खिलाड़ियों ने बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन किए.
  • मंदिर में दर्शन के बाद केकेआर के सभी खिलाड़ी गंगा घाट पर पहुँचे और नाव से घाट का चक्कर लगाया.
  • सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की नाव में बैठे और मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

 

प्लेऑफ में पहुँचना तय

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटर बनने के बाद केकेआर (KKR) अचानक टूर्नामेंट की तगड़ी और मजबूत टीमों में शामिल हो गई है.
  • गौतम ने टीम से जुड़ने के बाद अपनी रणनीति से न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है बल्कि खेल के स्तर में भी जबरदस्त सुधार किया है जिसका असर प्रदर्शन पर भी दिख रहा है.
  • आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब केकेआर अपने शुरुआती 11 मैच में 8 मैच जीती है. इस प्रदर्शन के बाद टीम का प्लेऑफ में पहुँचना तय है.
  • दिलचस्पी सिर्फ इस बात में है कि लीग चरण की समाप्ती के बाद केकेआर प्वाइंट टेबल नंबर वन के रुप में समाप्त करती है या नंबर 2 के रुप में.

ये भी पढ़ें- पिछले साल था कप्तान, IPL 2024 में कोई नहीं ले रहा नाम, पूरे सीजन बेंच गरम करता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी

KKR तीसरी बार खिताब की दावेदार

  • गौतम गंभीर केकेआर (KKR) के लिए लकी रहे हैं. 2011 में कोलकाता ने गौतम गंभीर को अपना कप्तान बनाया था. गंभीर ने 2012 में टीम को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया था.
  • फाइनल में उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को हराया था. इसके बाद केकेआर 2014 में दूसरी बार चैंपियन बनी. इस बार भी कप्तान गंभीर ही थे.
  • फाइनल में इस बार टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था. 2017 के बाद गंभीर ने टीम छोड़ दी थी. अब वे 6 साल बाद टीम से बतौर मेंटर जुड़े हैं.
  • माना जा रहा है कि 2 बार कप्तान के रुप में टीम को चैंपियन बना चुके गंभीर इस बार मेंटर के रुप में खिताब दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद पाकिस्तान टीम में लौटे मोहम्मद आमिर को बड़ा झटका, इस वजह से होना पड़ा अलग