CSK के IPL 2024 से बाहर होते ही धोनी नहीं इस भारतीय बल्लेबाज ने संन्यास का सुनाया फैसला, अब कभी नहीं खेलेगा क्रिकेट

Published - 19 May 2024, 09:04 AM

not-ms dhoni-but-csk player ajinkya-rahane-can-announce-retirement after ipl 2024
  • IPL 2024 के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हुआ है. उनकी टीम और फैंस अभी भी यह नहीं समझ पा रहे होंगे कि इतनी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी प्लेऑफ से कैसे बाहर हो सकते है.
  • इस मैच में चेन्नई की ओर काफी सारि गलतियां देखने को मिली. जिसकी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद 36 साल के होने जा रह अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) IPL समेत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में ऐसान कर सकते हैं.
  • बढ़ती उम्र के चलते उनका खेल प्रभावित होता दिख रहा है. इस साल आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

20.17 की खराब औसत, स्ट्राइक रेट भी है शर्मनाक

  • अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने चेन्नई सुपर किंग में शामिल होने के बाद अपनी बल्लेबाजी की शैली में बदलाव किया था. उन्होंने अपने धीमे गेम को छोड़ आक्रामक रूख अपनाया. जिसकी वजह से वह CSK में टिक सके.
  • लेकिन, IPL 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. ऐसा नहीं है कि उन्हें मौके नहीं दिए. ऋतुराज ने उन्हें 14 में से 13 मैचों में शामिल किया. जिसमें रहाणे ने 20.17 की खराब औसत से 242 ही बनाए.
  • जबकि उनका स्ट्राइक रेट 123.47 का रहा जो इन दिनों सवालों के घेरे में हैं, उन्हें RCB के खिलाफ मिली हार का विलेन भी बताया जा रहा है.

अंजिक्य रहाणे का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • पहले आईपीएल करियर पर एक नजर डाल लेते हैं. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अभी तक आईपीएल में 185 मैच खेले हैं. जिसमें 4642 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक भी देखने को मिले. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट खेलते हुए नजर आए.
  • उसके बाद से मौका नहीं मिला. सफेद बॉल क्रिकेट में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं. बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 5077, 2962, और टी20 में 375 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: अगर हेड कोच बने गौतम गंभीर, तो सुधर जाएंगे टीम इंडिया के हालात, मिनटो में खत्म कर देंगे ये 3 बड़ी परेशानी

Tagged:

ajinkya rahane IPL 2024 csk RCB vs CSK
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर