video mohammed siraj give flying kiss to chris gayle and salute to rishab shetty after rcb win against csk

Mohammed Siraj: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच करो या मारो वाला मैच था, जिसमें आरसीबी ने चेन्नई को 27 रन से हराकर जीत हासिल की. बेंगलुरु की टीम ने ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल 2024 के आखिरी मैच का टिकट भी हासिल कर लिया.

प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. इस बीच मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिस गेल को सलाम और KISS कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्रिस गेल को देखकर Mohammed Siraj ने किया फ्लाइंग KISS

  • आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए आरसीबी के पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आए.
  • वह दर्शकों के साथ रोमांचक मुकाबले का आनंद ले रहे थे. इस दौरान गेल के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी भी नजर आए.
  • दोनों चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद थे. दोनों से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
  • जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान से ही गेल को फ्लाइंग KISS देने के साथ सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं.

पूरा वीडियो यहां देखें

ऋषभ शेट्टी भी लिया आरसीबी के जीत का आनंद

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान से पहले क्रिस गेल को सलामी दे रहे हैं.
  • फिर वह ऋषभ शेट्टी को भी सलाम कर रहे हैं. सिराज ने बाद में दोनों को फ्लाइंग किस भी कर रहे हैं.
  • मैदान पर ये करते हुए फैंस का दिल सिराज ने जीत लिया है. उनके इस व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है.
  • आपको बता दें कि भले ही आरसीबी ने अब तक कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.
  • लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. इसका सबसे बड़ा योगदान क्रिस गेल का भी है.
  • उन्होंने बेंगलुरु टीम के लिए 7 सीज़न खेले हैं और 7 सीज़न में 3163 रन बनाए हैं, जिसमें दो सीज़न में 700+ रन शामिल है.

गेल ने आरसीबी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का किया था वादा

  • इसके अलावा क्रिस गेल ने 2016 में आरसीबी को आईपीएल फाइनल तक पहुंचने में मदद की थी.
  • आपको बता दें कि मैच से पहले गेल ने मजाक में वादा किया था कि अगर आरसीबी को अहम मैच में उनकी जरूरत होगी तो वह मैदान पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: काइल जैमिसन से लेकर, मार्को जानसेन तक… IPL 2024 इन 10 खिलाड़ियों की हाइट के टक्कर का नहीं है कोई खिलाड़ी