4 साल बाद पाकिस्तान टीम में लौटे Mohammad Amir को बड़ा झटका, इस वजह से होना पड़ा अलग
4 साल बाद पाकिस्तान टीम में लौटे Mohammad Amir को बड़ा झटका, इस वजह से होना पड़ा अलग

Mohammad Amir: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लगभग 4 साल बाद फिर से मैदान पर वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान की तरफ से टी 20 विश्व कप 2024 खेलने का सपना देखा था. आमिर को राष्ट्रीय टीम में जगह भी मिल गई है. उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप से पहले होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आयरलैंड रवाना होने से पहले आमिर (Mohammad Amir) को बड़ा झटका लगा है.

Mohammad Amir नहीं जा पाएंगे आयरलैंड

  • मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को आयरलैंड दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आयरलैंड की सरकार ने आमिर को वीजा नहीं दिया है.
  • इस वजह से वे पाकिस्तान टीम के साथ आयरलैंड नहीं जा पाएंगे. अगर उन्हें वीजा मिलता है तो उन्हें अकेले जाना होगा. 4 साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले आमिर के लिए ये एक बड़ा झटका है.
  • बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को वीजा क्यों नहीं मिला इसका कोई कारण सामने नहीं आया है. पूर्व में आमिर पर फिक्सिंग के आरोप थे और इस मामले में वे सजा काट चुके हैं और उन्हें अदालत से आरोप मुक्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में है प्लेऑफ़ की राह, तो ऋषभ पंत अपने सबसे बड़े मैच विनर को देंगे जगह, RR के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

क्या टूटेगा विश्व कप खेलने का सपना?

  • मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को अभी आयरलैंड ने वीजा नहीं दिया है जिसकी वजह से वे पाकिस्तान टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं.
  • सवाल ये है कि अगर आमिर को आयरलैंड वीजा नहीं दे रहा तो फिर अमरिका कैसे वीजा देगा. अमेरिका की वीजा नीति और भी कड़ी है.
  • अगर अमेरिका से आमिर को वीजा नहीं मिलता तो फिर उनके लिए ये बड़ा झटका होगा और उनकी क्रिकेट में वापसी का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. पाकिस्तान का एक बार फिर से विश्व कप प्रतिनिधित्व करने का उनका सपना टूट जाएगा.

करियर पर नजर

  • 32 साल के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. आमिर 2009 में टी 20 विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य थे.
  • 2010 में फिक्सिंग के आरोप में उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया था. 2015 के आखिर में उन्होंने क्रिकेट में वापसी की थी. 5 साल बाद दिसंबर 2020 में पाकिस्तान टीम और बोर्ड पर कई आरोप लगाते हुए उन्होंने संन्यास ले लिया था.
  • 2024 में न्यूजीलैंड सीरीज से उन्होंने वापसी की है. आमिर अबतक 36 टेस्ट में 119, 61 वनडे में 81 और 54 टी 20 में 62 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी, नहीं तो फिर टूट जाएगा सपना अगर की ये मनमानी