पिछले साल था कप्तान, IPL 2024 में कोई नहीं ले रहा नाम, पूरे सीजन बेंच गरम करता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी
पिछले साल था कप्तान, IPL 2024 में कोई नहीं ले रहा नाम, पूरे सीजन बेंच गरम करता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग एक ही खिलाड़ी के हर सीजन अलग अलग परिस्थितियां लेकर आता है. किसी सीजन वही खिलाड़ी रनों का अंबार लगाकर या विकेटों की ढे़र लगाकर सुर्खियों में रहता है तो किसी सीजन वो फ्लॉप रहता है. हम जिस खिलाड़ी की बात इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं वो पिछले सीजन आईपीएल की एक बड़ी फ्रेंचाइजी का कप्तान था लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उसी सीजन में उसे प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही है.

इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह नहीं

  • आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजर्ड होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी अनुपस्थिति में केकेआर ने नितीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान चुना था.
  • राणा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा था. उन्होंने टीम को फ्रंट से लीड किया था. केकेआर ने कुछ अच्छे मैच जीते थे और बड़ी टीमों को शिकस्त दी थी लेकिन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी.
  • टीम ने 14 में 6 मैच जीते थे और 7 वें स्थान पर रही थी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उम्मीद थी कि राणा और केकेआर के प्रदर्शन में निखार आएगा.
  • उन्हें टीम का उपकप्तान भी घोषित किया गया था. केकेआर तो निखर गई है लेकिन राणा को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा या विराट कोहली, जानिए किस भारतीय को बाबर आज़म ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IPL 2024- 11 मैच में सिर्फ 1 बार 11 में मिली जगह

  • नितीश राणा (Nitish Rana) ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 31.77 की औसत और 140.96 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 413 रन बनाए थे.
  • इसके बावजूद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सिर्फ एक मैच की प्लेइंग XI में जगह मिली है. इस मैच में उन्होंने 9 रन बनाए थे.
  • इंजरी की वजह से वे अगले मैच से बाहर हुए थे लेकिन एनसीए से फिट होकर आने के बाद उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही है.
  • केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर नितीश राणा की जगह 18 साल के अंगकृष रघुवंशी पर ज्यादा भरोसा दिखा दे रहे हैं.

आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर

  • 30 साल के नितीश राणा (Nitish Rana) 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं.  2018 से वे केकेआर का हिस्सा हैं. लीग में अबतक वे 106 मैच में 2603 रन बना चुके हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. राणा के नाम 131 छक्के और 230 चौके भी हैं. राणा मीडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में है प्लेऑफ़ की राह, तो ऋषभ पंत अपने सबसे बड़े मैच विनर को देंगे जगह, RR के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI