k-srikkanth-advices-virat-kohli-to-play-his-natural-game-in-t20-format

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में संपन्न टी 20 सीरीज में पहली बार टी 20 खेला. 3 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच से विराट ने अपना नाम वापस ले लिया था. दूसरे मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर 29 रन बनाए जबकि तीसरे मैच में शून्य पर आउट हो गए. पहली बार वो इस फॉर्मेट में शून्य पर आउट हुए. अब जब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, तो उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलने के तरीके को लेकर फटकार लगाई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने Virat Kohli पर निकाला गुस्सा

K Srikkanth
K Srikkanth

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णामाचारी श्रीकांत (K Srikkanth) अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे.  1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे और पूर्व में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता रह चुके इस खिलाड़ी ने टी 20 फॉर्मेट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को अहम सलाह दी है. श्रीकांत ने कहा कि टी 20 फॉर्मेट में भी विराट कोहली को बड़े शॉट्स लगाने की जगह अपना स्वभाविक खेल खेलना चाहिए. उनमें वो क्षमता है कि वे अगर क्रीज पर रहे तो आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाते हुए टीम को बड़ा स्कोर दे सकते हैं.

चैंपियन खिलाड़ी की सलाह में दम

Virat Kohli
Virat Kohli

श्रीकांत की सलाह में दम है. क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL ऐसा करते रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम को 8 गेंदों में 22 रन की जरुरत थी तो उन्होंने हारिस रऊफ पर 2 अविश्वसनिय छक्के लगाते हुए भारत को जीत दिलाई थी. एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने ऐसी ही शतकीय पारी खेली थी. वे आगे भी ऐसा करने की पूरी क्षमता रखते हैं.

टी 20 विश्व कप 2024 में भारत की ताकत बनेंगे

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में वापसी से ये स्पष्ट हो गया है कि वे अगला टी 20 विश्व कप खेलने वाले हैं. इस विश्व कप में भी बीते वनडे विश्व कप की तरह ही विराट टीम इंडिया की ताकत होंगे और टीम को 2007 के बाद फिर से विश्व चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि अंतराष्ट्रीय टी 20 में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. विराट ने 117 मैच की 109 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4037 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 122 है.

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4…, रणजी में नहीं थम रहा देवदत्त पडिक्कल का कहर, अब अर्जुन तेंदुलकर की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोका तूफानी शतक 

ये भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल ने रणजी में तूफानी शतक ठोक दिखाया आईना, रोहित-द्रविड़ के मुंंह पर जड़ा तमाचा, अब टीम में वापसी पक्की