ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली निकले कोसों दूर, दिल्ली के इस गेंदबाज़ ने पर्पल कैप में बनाया दबदबा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली निकले कोसों दूर, दिल्ली के इस गेंदबाज़ ने पर्पल कैप में बनाया दबदबा

IPL 2024: 12 मई को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने आज खासा प्रभावित नहीं किया. वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. हालांकि उन्होंने इस मैच में 13 गेंद में 27 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वे ऑरेंज कैप की रेस में कोसो दूर निकल गए. दिल्ली के एक गेंदबाज़ी ने भी शानदार गेंदबाज़ी कर अपना नाम टॉप की लिस्ट में शामिल किया. आरसीबी बनाम दिल्ली मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल कुछ इस प्रकार है.

IPL 2024: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली काबिज़

  • फिलहाल ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर शोभा बढ़ा रही है. वे अब तक खेले गए 13 मैच में 66.10 की औसत के साथ 661 रनों को अपने नाम कर चुके हैं और 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक जमा चुके हैं.
  • फिलहाल ऑरेंज कैप में उनका दबदबा कायम है. दूसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है. उन्होंने भी राजस्थान के खिलाफ 42 रनों की पारी खेली और 13 मैच में 583 रन बनाकर विराट कोहली को टक्कर दे रहे हैं.
  • तीसरे नंबर पर एसआरएच के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड का नाम है. जिन्होंने 11 मैच में 53.30 की औसत के साथ 533 रनों को अपने नाम किया है. चौथे नंबर पर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 12 मैच में 527 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 12 मैच में 486 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.

IPL 2024: ऐसा है पर्पल कैप का हाल

  • पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी हुई है. उन्होंने 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम कर झंडा गाड़ दिया है. दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
  • उन्होंने भी अब तक खेले गए 12 मैच में 20 विकेट हासिल कर जस्सी की सिरदर्दी बने हुए हैं.तीसरे नंबर पर केकेआर के वरुण चक्रवर्ती हैं. वे इकलौते फिरकी गेदंबाज़ हैं जो टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है.
  • चक्रवर्ती 12 मैच में 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हर्षित राणा 10 मैच में 16 विकेट के साथ चौथे नबंर पर, जबकि दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी आरसीबी के खिलाफ 1 विकेट झटक कर टॉप 5 में एक बार फिर से शामिल हो गए. मुकेश 9 मैच में दमदार प्रदर्शन कर 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

Purple Cap 2024 Orange Cap 2024 Virat Kohli RCB vs DC DC vs RCB IPL 2024 jasprit bumrah