22 चौके-16 छक्के, पहले गरजे रजत पाटीदार, फिर गेंदबाजों ने किया वार, RCB ने दिल्ली की उड़ाई धज्जियां, खोला जीत का पंजा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB vs DC Highlights: 22 चौके-16 छक्के, पहले गरजे रजत पाटीदार, फिर गेंदबाजों ने किया वार, RCB ने दिल्ली की उड़ाई धज्जियां, खोला जीत का पंजा

RCB vs DC Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 12 मई को एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया.

आरसीबी की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को खराब शुरुआत मिली. टीम ने अपने 4 विकेट 6 ओवर के अंतराल में ही गंवा दिए. अंत में अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाया लेकिन ये दिल्ली की जीत के लिए काफी नहीं था.

1 से 6 ओवर||आरसीबी- 61/2

  • मुकेश कुमार ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को 2.2 ओवर में आउट किया. फाफ 7 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए.
  • इशांत शर्मा ने बड़ी मछली जाल में फंसाई. 3.4 ओवर में शर्मा ने विराट कोहली को आउट किया. आज उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 13 गेंद में 27 रनों की पारी खेली.

7 से 15 ओवर||आरसीबी- 138/4

  • 8.5 ओवर में कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी के दौरान शाई होप का कैच छूट गया.
  • रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. उन्हें रासिख डार सलाम ने आउट किया.
  • 14.4 ओवर में कुलदीप यादव को एक और सफलता मिली. कुलदीप ने विल जैक्स को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी.

15 से 20 ओवर||187/9

  • खलील अहमद ने महिपाल लोमरोर को 17.4 ओवर में चलता किया. लोमरोर 8 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद ने दिनेश कार्तिक को गोल्डेन पर निशाना बनाया. उन्होंने 1 गेंद में 0 रन बनाए.
  • रासिख डार सलाम ने अपनी दूसरी विकेट स्पनील सिंह के रूप में ली. वे भी 18.3 ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
  • मुकेश कुमार ने आरसीबी को 8वां झटका करण शर्मा के रूप में दिया. वे रन आउट हुए. करण ने 4 गेंद में 6 रन बनाए.
  • पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज रन आउट हुए. वे बिना गेंद खेले ही 0 रन पर आउट हुए

RCB vs DC Highlights: दिल्ली ||140/10

1 से 6 ओवर|| दिल्ली- 54/4

  • स्वपनील सिंह ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिल्ली की कमर तोड़ दी. वॉर्नर ने 2 गेंद में 1 रन बनाए. एक बार फिर से वॉर्नर दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके.
  • यश दयाल ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया. उन्होंने 2.1 ओवर में लॉकी फॉगर्यूसन को चलता किया. लॉकी ने 3 गेंद में 2 रन बनाए.
  • ज़ैक फ्रैज़र को 2.2 ओवर में रन आउट होना पड़ा. उन्हें यश दयाल ने आउट किया. फ्रेज़र ने 8 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.
  • मोहम्मद सिराज को 3.3 ओवर में पहली सफलता मिली.  उन्होंने कुमार कुशागरा को 2 रनों पर पवेलियन लौटाया.

7 से 15 ओवर|| दिल्ली- 127/7

  • लॉकी फॉर्ग्यूसन ने शाई होप को 9.3 ओवर में आउट कर दिया. होप ने 23 गेंद में 29 रन बनाए.
  • 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स 4 गेंद में 3 रन बनाकर रन आउट हुए. स्टब्स ने 4 गेंद में 3 रन बनाए.
  • कैमरुन ग्रीन ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रासिख डार सलाम को पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने 12 गेंद में 10 रन बनाए.

15 से 19.1 ओवर || दिल्ली-140/10

  • 15.4 ओवर में यश दयाल ने बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने इस मैच में दिल्ली की कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल को आउट किया. पटेल की शानदार पारी का अंत हो गया. उन्होंने 39 गेंद में 27 रन बनाए.
  • मुकेश कुमार 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फॉर्ग्यूसन ने 17.4 ओवर में अपना निशाना बनाया.
  • यश दयाल ने कुलदीप यादव को 19.1 ओवर में आउच कर दिया. यादव ने 10 गेंद में 6 रन बनाए. इस विकेट के साथ ही आरसीबी ने दिल्ली को 47 रनों से हरा दिया

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

RCB vs DC Highlights IPL 2024 RCB vs DC DC vs RCB