devdutt-padikkal-hits-century-in-ranji-trophy-2024-against-arjun tendulkar team goa

Devdutt Padikkal: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ वे युवा खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जो टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना देखते हैं. युवा खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की तरफ से भविष्य खेलने की संभावनाओं को बढ़ाया है. टूर्नामेंट में देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है.

Devdutt Padikkal ने जड़ा तूफानी शतक

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बन चुके बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ शानदार शतक लगाया है. पड्डिकल ने 142 गेंदों में 13 चौके लगाते हुए 101 रन की पारी खेली. साथ ही कप्तान मयंक अग्रवाल (114 रन)  के साथ दूसरे विकेट के लिए 209 की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया.

IPL 2024 से पहले हुए ट्रेड

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2024 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) की क्षमता को देखते हुए IPL 2024 की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है. लखनऊ ने देवदत्त सके बदले राजस्थान को आवेश खान को सौंपा है. पड्डकिल के आने से लखनऊ की बल्लेबाजी में और गहराई आएगी और चुकी देवदत्त भारतीय हैं इसलिए उनका प्लेइंग XI में होना भी तय है. बता दें कि एलएसजी के कप्तान केएल राहुल और देवदत्त पड्डकिल दोनों कर्नाटक से संबंध रखते हैं.

करियर पर एक नजर

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) को जब भी जहां भी मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत की तरफ से 2 टी 20 मैच खेल चुके देवदत्त ने 27 गोवा वाले मैच से पहले 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1746 रन बनाए हैं. वहीं 30 लिस्ट ए मैचों में 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1875 रन बनाए हैं. 92 टी 20 में उनके नाम 3 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2768 रन बनाए हैं. 57 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए ये खिलाड़ी 1521 रन बना चुका है. IPL में ये आरसीबी और राजस्थान के बाद लखनऊ पहुँचे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, नासिर हुसैन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें- श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, रियान-अर्जुन समेत ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, 24 साल का खिलाड़ी कप्तान