"उसकी वजह से ही सिर्फ...", RCB की लगातार 5 जीत के बाद गदगद हुए फाफ डुप्लेसिस, 20 लाख के इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB की लगातार 5 जीत के बाद गदगद हुए Faf Du Plessis, 20 लाख के इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

12 मई को फ़ाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने स्कोरबोर्ड पर 187 रन लगाए। जवाब में दिल्ली की टीम 140 रन बनाने में सफल रही और 47 रन से मुकाबला हार गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली पर मिली इस जीत पर फाफ़ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का क्या कहना है?

Faf Du Plessis हुए इस गेंदबाज की मुरीद

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ़ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) अपनी टीम के अनुभवी गेंदबाज स्वप्निल सिंह की तारीफ करते दिखाई दिए।
  • कप्तान का मानना है कि बाएं हाथ के इस स्पिनर का आरसीबी की जीत में अहम योगदान रहा है। फाफ़ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) पोस्ट मैच सेरेमनी मे कहा,
  • इस जीत से हम काफ़ी ख़ुश हैं। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के पहले हाफ़ में हमारी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। हालांकि पिछले कुछ समय में हम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं और मैं काफ़ी खु़श हूं।
  • क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से हम अब इसे एक साथ रखने में सक्षम हैं। हमेंएक बाएं हाथ के स्पिनर के रूप उम्मीद होती कि गेंदबाजी अच्छी हो।
  • स्वप्निल ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पर्दे के पीछे बहुत काम किया गया है और हम इसे सही कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अब हमारी गेंदबाजी में काफी विविधता है।
  • यश और लॉकी पिछले कुछ मैचों में असाधारण रहे हैं। हम क्रिकेट की एक शैली खेलना और साहसी बनना चाहते हैं। ताकि शानदार प्रदर्शन कर हम आगे बढ़ सके। 

बैंगलुरु ने अपने नाम किया मैच

  • बात की जाए मैच की तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन रजत पाटीदार और विल जैक्स की तूफ़ानी पारी की मदद से आरसीबी ने दिल्ली को 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन का टारगेट दिया।
  • जवाब में डीसी का बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अक्षर पटेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। ऐसी बल्लेबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में ही 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।  अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RCB vs DC 2024 RCB vs DC IPL 2024 Faf Du Plessis