चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई-नवेली टीम इंडिया का ऐलान, सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर, ट्रॉफी जीतना नामुमकिन

Published - 06 Feb 2025, 09:57 AM

Champions Trophy 2025 Newss

भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत के मुकाबलों की जिम्मेदारी आईसीसी ने दुबई को दी है। पिछले महीने ही भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया। लेकिन अब स्टार खिलाड़ी का टीम से पत्ता कटता नजर आ रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होगा स्टार खिलाड़ी

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत 8 टीमें खेलते हुए नजर आने वाली है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी का मार्की टूर्नामेंट खेल पाना नामुमकिन लग रहा है। दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया।

भारत को झेलना पड़ सकता है नुकसान

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना काफी मुश्किल है। इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए उन्होंने सभी के दिलों में जगह बनाई। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी जसप्रीत बुमराह ने बतौर गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी गैरमौजूदगी की टीम इंडिया को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम में एंट्री

अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को दी जा सकती है। 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने डेब्यू किया। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हर्षित राणा शानदार गेंदबाजी करते नजर आए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज भी जस्सी के रिप्लेसमेंट के प्रबल दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार टीम इंडिया में खिलाने को अजीत अगरकर ने भरी हामी, इस टीम के खिलाफ खेलकर लेंगे विदाई!

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली को नागपुर वनडे से रोहित-गंभीर ने किया बाहर, इस वजह से ऐसा फैसला कर चौंकाया

Tagged:

indian cricket team jasprit bumrah Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर