IND vs ENG: विराट कोहली को नागपुर वनडे से रोहित-गंभीर ने किया बाहर, इस वजह से ऐसा फैसला कर चौंकाया
Published - 06 Feb 2025, 08:10 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते दिखाई नहीं देंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद टॉस हारने के बाद जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो हर कोई भौचक्का रह गया। आखिर नागपुर वनडे से उन्हें बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया है इसके पीछे की वजह का भी हिटमैन ने खुलासा किया है।
कोहली ने बढ़ाई मुश्किलें!
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को दाएं घुटने में दर्द शुरू हो गया था, जिसके बाद वह मैच शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान दाएं पैर में पट्टी लगाकर अभ्यास करते दिखाई दिए थे। हालांकि, कोहली के घुटने का दर्द कितना गंभीर है इसको लेकर रोहित शर्मा ने कोई बड़ी अपडेट नहीं दी। लेकिन उनकी इंजरी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके चलते वो नागपुर में नहीं खेल पाएंगे। टॉस होने से चंद मिनट पहले कोहली से रोहित और गंभीर अभ्यास के दौरान बात करते हुए भी नजर आए थे तभी से अंदाजा लगाया जाने लगा था कि शायद वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
लोगों का ये शक सही साबित हो गया जब यशस्वी को डेब्यू कैप पहनाई गई। खबरें हैं कि कोहली को बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। साथ ही सपोर्ट स्टाफ भी लगातार कोहली के दाएं पैर के दर्द पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, कोहली की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है। जबकि विराट कोहली के स्थान पर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल खेलते दिखाई दे सकते हैं।
दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं, हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। हर्षित को टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनकी वनडे कैप थमाई थी। इससे पहले वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 आई डेब्यू और अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं। टॉस से 10 मिनट पहले इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी वनडे कैप थमाई गई थी, जिसके बाद सभी ने उनके आगामी वनडे करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अर्शदीप बाहर, वरुण करेंगे इंतजार
टी20आई में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को पहले वनडे में स्थान नहीं मिला है। टीम इंडिया इस मैच में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी समेत दो तेज गेंदबाजों के साथ जाएगी, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभाते दिखाई देंगे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
वरुण की मिस्ट्री को टी20आई में इंग्लिश बल्लेबाज समझने में असफल रहे थे, जिसके बाद उन्हें वनडे में आखिरी वक्त पर शामिल किया गया, लेकिन उन्हें पहले वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार टीम इंडिया में खिलाने को अजीत अगरकर ने भरी हामी, इस टीम के खिलाफ खेलकर लेंगे विदाई!
ये भी पढ़ें- अब इंग्लैंड में भी बजा IPL फ्रेंचाइजियों का डंका, खड़े-खड़े काव्या मारन समेत इन भारतीयों ने खरीद ली इतनी टीमें
Tagged:
team india Rohit Sharma Virat Kohli Ind vs Eng