अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार टीम इंडिया में खिलाने को अजीत अगरकर ने भरी हामी, इस टीम के खिलाफ खेलकर लेंगे विदाई!

Published - 06 Feb 2025, 07:55 AM

Ajinkya Rahane vs ENG

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगातार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर नजरअंदाज कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को इस टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है, जिसके बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्व विराम लगा सकते हैं।

इस टीम के खिलाफ मिल सकता है मौका?

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लंबे समय तक टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की है। लेकिन युवा खिलाड़ियों के एंट्री के बाद लगातार अंदर-बाहर किया जाता रहा है, लेकिन अब उन्हें चयनकर्ता उन्हें भविष्य की टीम में नहीं देख रहे हैं। हालांकि, जून में इंग्लैंड दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर बीसीसीआई किसी भी तरह का कोई रिस्क उठाने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है।

वह इस दौरे के लिए अनुभवी और इनफॉर्म खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा दिखा सकती है, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे टीम में वापसी कर सकते हैं। रहाणे का प्रदर्शन घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबलों में काफी शानदार रहा है, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर मौके देने पर चयनकर्ता विचार कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी होगी। भारत इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है, जिसके बाद चयनकर्ता और बीसीसीआई इस बार किसी भी तरह का कोई रिस्क उठाना नहीं चाहेंगी।

घरेलू क्रिकेट में रहाणे का चला बल्ला

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का घरेलू सीजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक मुंबई के लिए 7 मैच की 10 पारियों में 33.11 की औसत से 298 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे के बल्ले से 58.62 की दमदार औसत के साथ 9 मैच में 469 रन निकले थे, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक ठोके थे। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रहाणे लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करते रहे हैं, मगर इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन अब उनका यह वनवास समाप्त हो सकता है।

रहाणे के इंग्लैंड में आंकड़े

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के लिए इंग्लैंड में 2014 से लेकर 2023 तक कुल 16 टेस्ट की 31 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 28.80 की औसत से 864 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं। जबकि विदेशों में इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए 51 मैच की 90 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 39.43 की औसत के साथ 3234 रन मारे हैं, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं।

वहीं, ओवर ऑल उन्होंने भारत के लिए कुल 85 टेस्ट की 144 पारियां खेली हैं, जिसमे उन्होंने 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक ठोके हैं। रहाणे ने भारत के लिए विदेशी पिचों में हर बार संकटमोचक बनकर निकले हैं। उन्होंने अपनी दमदार पारियों से कई बार भारत को हार के मुंह से बाहर निकाला है।

ये भी पढ़ें- अब इंग्लैंड में भी बजा IPL फ्रेंचाइजियों का डंका, खड़े-खड़े काव्या मारन समेत इन भारतीयों ने खरीद ली इतनी टीमें

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से इस ऑलराउंडर ने कर दिया इनकार, अचानक ODI से संन्यास लेकर चौंकाया

Tagged:

Ajit Agarkar team india ajinkya rahane Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.