चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से इस ऑलराउंडर ने कर दिया इनकार, अचानक ODI से संन्यास लेकर चौंकाया

Published - 06 Feb 2025, 06:42 AM

all-rounder marcus stoinis refused to play Champions Trophy 2025 surprised him by suddenly retiring...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के चलते पहले ही इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। जबकि अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। इस खिलाड़ी ने एकदिवसीय फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को भी करारा झटका दिया है।

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक 13 दिन पहले उन्होंने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया स्टार मार्कस स्टोइनिस ने टी20 फॉर्मेट पर अधिक ध्यान देने के कारण तुरंत वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड के लिए स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान कर सकती है। लेकिन अचानक इस संन्यास से कंगारू टीम को काफी बड़ा झटका उठाना पड़ा है।

चौथा खिलाड़ी हुआ बाहर

कंगारू टीम के लिए लगातार मुश्किल बढ़ती जा रही है। इससे पहले कप्तान पैट कमिंस भी टखने की चोट के चलते पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो चुके हैं। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20आई कप्तान मिचेल मार्श भी चोटिल हैं, जिसके चलते उन्हें भी बाहर होना पड़ा। अब मार्कस स्टोइनिस चौथे खिलाड़़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। मार्कस के इस अचानक संन्यास के फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अफरा-तफरी मच गई है।

मार्कस स्टोइनिस के आंकड़े

मार्कस स्टोइनिस का करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी शानदार रहा है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक कुल 71 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.69 की दमदार औसत के साथ 1495 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 48 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी भी 6 से नीचे का रहा है। वनडे के अलावा वह 74 टी20आई मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1245 रन बनाने के अलावा 45 विकेट भी हासिल किए हैं। अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें- 'आप एक नंबर के बेवकूफ हैं...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लेकर केविन पीटरसन ने दे दिया ऐसा बयान, खौल जाएगा खून

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई एक और बुरी खबर, बुमराह-पैट कमिंस के बाद अब ये खूंखार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Tagged:

Marcus Stoinis Champions trophy 2025 australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.