IND vs ENG: वनडे सीरीज खेल रहे इस खिलाड़ी ने टीम को दिया 440 वोल्ट का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर
Published - 10 Feb 2025, 06:19 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 12 फरवरी को अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। IND vs ENG वनडे सीरीज का हिस्सा रहा एक खतरनाक खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का समापन होने वाला है। 12 फरवरी को दोनों टीमें आखिरी भिड़ंत के लिए अहमदाबाद में आमने-सामने होगी। इसके बाद भारतीय और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि, इस बीच खूंखार खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। दरअसल, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल पहले वनडे मैच के बाद इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से वह दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए।
दूसरे मैच से भी होना पड़ा था बाहर
कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच से पहले जेकब बेथल को हैं हैमिंस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा था। इसकी वजह से वह दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। वहीं, अब खबर आ रही है कि जेकब बेथल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से भी बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद कप्तान जोस बटलर ने फैंस को दी। युवा खिलाड़ी की इंजरी पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि,
“ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है, जाहिर है कि उन्होंने पिछले दिन अच्छा खेला था और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बदकिस्मती से वह चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं.”
इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
गौरतलब है कि वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम ने जेकब बेथल के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उनकी जगह टीम में टॉम बैंटन को दी गई है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उन्हें कौन रिप्लेस करेगा। इसी के साथ बताते हुए चले कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोस हेजलवुड भी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उनके आलवा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी इसमें खेल पाना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4,4...., स्टीव स्मिथ का धमाका, 399 गेंदों में खेली ऐतिहासिक पारी, खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से रोहित शर्मा हो रहे हैं बाहर! उनकी जगह अब ये खिलाड़ी हो सकता है अब कप्तान
Tagged:
Champions trophy 2025 England Cricket Team Ind vs Eng