VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले छिड़ा विवाद, दुबई में सरेआम हरभजन सिंह से जा भिड़े शोएब अख्तर, हाथापाई करने पर हुए उतारू
Published - 10 Feb 2025, 05:14 AM

Table of Contents
Harbhajan Singh: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में भिड़ंत होगी। दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत के सभी मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर वेन्यू पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच जंग छिड़ गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हरभजन सिंह-शोएब अख्तर के बीच हुई जंग
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कई बार जंग छिड़ चुकी है। जब ये दोनों अपने-अपने देश के लिए खेलते थे तो इनके बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती थी। हालांकि, संन्यास के बाद भी इनमें कोई सुधार नहीं हुआ है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले हरभजन सिंह और शोएब अख्तर दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे। जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच मीठी नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और शोएब अख्तर ILT20 2025 के फाइनल के लिए दुबई पहुंचे थे। इस दौरान दोनों दिग्गज एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आए। वीडियो में जब भज्जी बल्ला लेकर आगे बढ़ते हैं तो शोएब उन्हें पीछे धकेल रहे हैं। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि, ये सब हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच सिर्फ मजाक-मस्ती में हुआ था। यह वीडियो शेयर करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा कि “लड़के मजे करते हुए”। इसके जवाब में हरभजन सिंह ने कहा कि “सांस अभी भी चढ़ी हुई है.”
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी भारत की मुश्किलें
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अनफ़िट होने की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाना नामुमकिन लग रहा है। अगर वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इंजर्ड होने से पहले वह शानदार फ़ॉर्म में थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कातिलाना गेंदबाजी कर जसप्रीत बुमराह दर्शकों को प्रभावित किया था।
Tagged:
harbhajan singh Champions trophy 2025 SHOAIB AKHTAR