भारत के पास है रवींद्र जडेजा का खतरनाक रिप्लेसमेंट, लेकिन डेब्यू देने को राजी नहीं अगरकर, मौका मिलते ही खा जाएगा कईयों का करियर
Published - 09 Feb 2025, 08:43 AM

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर्स का जिक्र किया जाता है तो उसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम जरूर लिया जाता है. क्योंकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को काफी मैच जीताए हैं. लेकिन, उनका हालिया प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग भी उठ रही है. वहीं भारत के पार होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. एक युवा ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से काफ प्रभाविक किया है. लेकिन, उस प्लेयर को मौका नहीं मिल पा रहा है. मौका मिलने पर ये खिलाड़ी वींद्र जडेजा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है.
ये युवा ऑल राउंडर Ravindra Jadeja को कर सकता है रिप्लेस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wpUgqQvBf5BRbpNZRu1X.png)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) खराब प्रदर्शन के चलते टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं वनडे और टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ना ही गेंदबाजी में कोई किफायती साबित हुए, ऐसे में उनका टीम में लंबे समय तक टिक पाना मुश्किल हो सकता है. वहीं एक ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
उस खिलाड़ी नाम शम्स मुलानी (Shams Mulani) है जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि 2 विकेट लेने में सफल रहे. अगर, भविष्य में उन्हें मौका मिलता है तो शम्स मुलानी स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं.
शानदार है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
शम्स मुलानी प्रतिभशाली खिलाड़ियों में एक हैं. महज 27 साल के है. अगर उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में मौका मिलता है तो वह लंबा खेल सकते हैं. वैसे भी 36 वर्षीय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आने-वाले 1 से 2 सालों में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में शम्स मुलानी की किस्मत चमक सकती है. उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शम्स मुलानी (Shams Mulani) के बेहतरीन आंकड़े हैं.उन्होंने 48 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 32 की ठीक ठाक औसत से 2019 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करे तो कमाल के आंकड़े हैं.87 पारियों में 224 विकेटे ले चुके हैं. 12 बार एक पारी में 4 विकेट और 15 बार 5-5 विकेट लिए हैं. 7 मैचों में 10 के 10 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं
Tagged:
team india Shams Mulani ravindra jadeja bcci