चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से रोहित शर्मा हो रहे हैं बाहर! उनकी जगह अब ये खिलाड़ी हो सकता है अब कप्तान
Published - 09 Feb 2025, 07:13 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस महाटूर्नामेंट के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. 19 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह कप्तान के रूप में शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/ZmHPEtypUOhqzXffSUFq.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान के रूप में चुना गया है. वह इस टूर्नामेंट में लीड करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, फिलहाल एक बुरी खबर सामने आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि X पर दैनिक जागरण के खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी एक वीडियो तेजी से वायर हो रहा है. जिसमें वह इंटरव्यू के दौरान इस बाद का दांवा भर रहे हैं कि 2 या 3 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा खुद को बाहर कर सकते हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
''जो लोग देख रहे हैं वो यहां से क्लीप काटकर वायरल कर सकते हैं. ऐसा नहीं मेरे मन में जो आ रहा है मैं वो वोल रहा हू. रोहित शर्मा 2 या 3 मैच में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो वह खुद को बाहर कर सकते हैं और हो सकता है कि हार्दिक पांड्या वहां कप्तान बन कर जाए. शुभमन गिल नहीं. अभी मैं कन्फर्म नहीं हूं, मेरे पास जो खबरे इधर-उधर आ रही है जितना भी मै क्रिकेट को जानता हूं. उस आधार पर यह बात कह रहा हूं.''
So Rohit Sharma may opt out of Champions Trophy 🏆.
— S. (@RealGoat_45) February 8, 2025
It's over for him bhai abhi retirement ley lena pic.twitter.com/ughDLdokNV
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को चुना गया है उपकप्तान
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान चुना गया है. पहली बार उन्हें किसी आईसीसी टूर्नामेंट में उपकप्तान के तौर पर चुना है, हालांकि. टीम में उनके काफी सीनियर खिलाड़ियों को चुना गया है बोर्ड उन्हें भी यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता था.
लेकिन, गिल को ही वाइस कैप्टेन के रूप में चुना गया है. लेकिन, जैसा कि दैनिक जागरण के खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने पर अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है.पांड्या भारत के लिए टी20 प्रारूप में कैप्टेंसी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के इस खास चेले का अजीत अगरकर ने बर्बाद कर दिया करियर, वापसी की भी नहीं छोड़ी उम्मीद!
Tagged:
Champions trophy 2025 hardik pandya Rohit Sharma