केएल राहुल की ये एक गलती छीन सकती है उनसे सुनहरा मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने से धो देंगे हाथ
Published - 10 Feb 2025, 05:51 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. टीम इडिया की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे. उनके बल्ले से लंंबे इंतजार के बाद शतकीय पारी देखने को मिली जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छे संकेत है. लेकिन, चिंता की बात यह कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की ये एक गलती उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. इसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धो बैठेंगे. आखिर क्या है वजह और क्यों उनके लिए खड़ी हो रही हैं मुश्किलें बात करेंगे इस खास रिपोर्ट में...?
इंग्लैंड के खिलाफ KL Rahul का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/zJC43fIVdZgx2ZrUrw1x.png)
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका बल्ला पूरी तरह से शांत दिखा है. दरअसल, कटक में खेले गए दूसरे वनडे में छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी. केएल राहुल के ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं था. वह टाइम लेकर फॉर्म में लौट सकते थे. मगर केएल राहुल 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले नागपुर में में सिर्फ 2 रन ही बना सके.
अहमदाबाद में होगा आखिरी मौका, नहीं तो छुट्टी पक्की!
अहमदबाद में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा अगर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका देते हैं तो उन्हें हर हाल में कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. नहीं तो उनका आगामी टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता साफ हो सकता है. वो पूरे टूर्नामेंट सिर्फ बेंच पर ही बैठे हुए निकाल देंगे. ऐसे में मैनेजमेंट उनकी जगह ऋषभ पंत को आजमा सकता है.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में कीपर तौर पर मिलेगी जगह?
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल चल रहा है. विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) या फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना चाएगा. खेल पंड़ितों की माने तो ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है. केएल राहुल से इंग्लैंड के खिलाफ कीपिंग करने से टीम की मंशा साफ हो गई है कि वह उन्हीं के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जाने वाले हैं.
Tagged:
team india Champions trophy 2025 kl rahul Ind vs Eng