ईशान किशन ने रणजी में की ऐसी हरकत, अब टीम में वापसी का भूलना होगा सपना, किसी भी हाल में नहीं खेल पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Published - 31 Jan 2025, 07:53 AM

Ishan Kishan India

Ishan Kishan: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगातार टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह टीम में एंट्री नहीं कर पा रहे हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) और बीसीसीआई के विवाद के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया था और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके टीम में वापसी के लिए कहा गया था, लेकिन तब किशन ने बीसीसीआई की इस बात को नजरअंदाज कर दिया था, मगर अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी कर ली है, पर घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ ही उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिसके बाद उनका वापसी का सपना चकनाचूर हो सकता है।

रणजी ट्रॉफी में फेल किशन

रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। झारखंड के लिए दोहरी भूमिका (कप्तान, बल्लेबाज) निभा रहे किशन से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह अभी तक कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए हैं। तमिलनाडु के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे किशन पहली पारी में महज 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। आर साई किशोर ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया था।

इसके बाद दूसरी पारी में किशन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दूसरी पारी में भी वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके और 19 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने। इस बार भी उन्हें आर साई किशोर ने अपना शिकार बनाया, लेकिन इस बार आउट होने का तरीका पहली बार से अलग रहा। दूसरी पारी में साई किशोर झारखंड के कप्तान के विकेटों पर गेंद मारी थी। किशन इससे पहले वाले मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 23 रन ही बना सके थे।

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ले से खराब फॉर्म लगातार जारी है। अगर वह आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो सकती है। किशन ने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन तब भी वह 7 मैच में 45.14 की औसत से 310 रन बनाने में सफल रहे थे, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल रही थी। किशन के पास टीम इंडिया में वापसी का एकमात्र रास्ता आईपीएल 2025 बचा हुआ है, अगर वह यहां भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनको टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना यही पर समाप्त हो सकता है।

विवाद में रहे थे किशन

इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) और बीसीसीआई के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। दरअसल, ईशान को 2023 के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन वह सीरीज शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज 2023-24 के लिए किशन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, लेकिन एक बार फिर उन्हें सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया था और घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। स्क्वाड से बाहर करने के बाद ईशान को फरवरी 2024 में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा था।

लेकिन तब भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था, लेकिन हालात बिगड़ते देखे उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी पड़ी। अगर किशन को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि टीम में स्थान के लिए उनकी सीधा टक्कर संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और केएल राहुल से रहने वाली है। अगर उन्हें टीम में स्थान बनाना है तो फिर घरेलू क्रिकेट में करुण नायर जैसा प्रदर्शन दोहराना होगा।

ये भी पढ़ें- रणजी में भी फीका पड़ा मोहम्मद सिराज का जलवा, गेंद से नहीं दिखा पाए कोई भी कमाल, झटके सिर्फ इतने विकेट

ये भी पढ़ें- 12 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली ने किया निराश, मात्र 6 रन बनाकर हुए बोल्ड, तो गेंदबाज ने किया जमकर सेलिब्रेट

Tagged:

team india ISHAN KISHAN Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.