रणजी में भी फीका पड़ा मोहम्मद सिराज का जलवा, गेंद से नहीं दिखा पाए कोई भी कमाल, झटके सिर्फ इतने विकेट

टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में भी फीका दिखाई दे रहा है। वह विदर्भ के खिलाफ एक-एक विकेट के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
mohammed siraj Bowling

Mohammed Siraj: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट का दौरा जारी है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के मुकाबले इस समय खेले जा रहे हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी कई स्टार खिलाड़ी अपनी मौजदूगी दर्ज करवा रहे हैं। लेकिन वहीं, हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। तूफानी गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज विदर्भ के खिलाफ कोई कमाल नहीं दिखा पाए और अपने खाते में सिर्फ एक विकेट डालने में सफल रहे।

फिर फ्लॉप हुए मोहम्मद सिराज

mohammed siraj

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20आई सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया। हालांकि, फॉर्म की तलाश में प्रथम श्रेणी का रुख करने वाले मोहम्मद सिराज यहां भी फ्लॉप साबित हुए। उन्होंन विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में 18 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 47 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। सिराज ने नंबर 8 के बल्लेबाज हर्ष दुबे को अपना शिकार बनाया था, लेकिन टॉप ऑर्डर के सामने वह बेअसर दिखाई दिए थे।

फॉर्म की तलाश में पहुंचे हैदराबाद

टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इससे पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए थे। गेंदबाजों के लिए अनुकूल माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पिचों सिराज एक-एक विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे, इसके बाद उन्होंने फॉर्म की तलाश के लिए घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया, लेकिन वह यहां भी कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। अगर सिराज (Mohammed Siraj) दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहते हैं तो इसके बाद उनकी टीम इंडिया की वापसी पहले से और कठिन हो सकती है। जबकि सेलेक्टर्स सिराज को पीछे छोड़ अर्शदीप सिंह को तीनों फॉर्मेट में आगे बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 12 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली ने किया निराश, मात्र 6 रन बनाकर हुए बोल्ड, तो गेंदबाज ने किया जमकर सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें- अफ्रीका में टी20 लीग खेलने पहुंचे दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, बल्ले से किया गेंदबाजों को तहस नहस, मात्र इतनी गेंद में ठोक डाले 53 रन

Mohammed Siraj Ranji Trophy 2024-25