अफ्रीका में टी20 लीग खेलने पहुंचे दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, बल्ले से किया गेंदबाजों को तहस नहस, मात्र इतनी गेंद में ठोक डाले 53 रन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय अफ्रीका टी20 लीग में तबाही मचा रहे हैं। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से तहस-नहस करते हुए 53 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Dinesh Karthik Batting

Dinesh Karthik: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाल मचा रहे हैं। कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पार्ल रॉयल्स की ओर से 30 जनवरी को तूफानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इस दिग्गज बल्लेबाज ने जोबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए महज 39 गेंदों पर 53 रन की धुआंधार पारी खेल डाली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान छक्कों की हैट्रिक भी लगाई थी। 

कार्तिक ने खेली तूफानी पारी

Dinesh Karthik

इस मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। उनकी आधी टीम महज 68 रन के अंदर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन यहां से नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पारी को संभाला और अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी।

पार्ल के 13वें ओवर में कार्तिक ने स्पिनर विहन लुबा की 3 गेंदों पर लगातार दिन सिक्स ठोक दिए। उनके यह तीनों सिक्स लेग साइड में आए थे। जबकि उन्होंने अपनी 53 रन की पारी में कुल चार चौके और तीन सिक्स उड़ाए थे। कार्तिक (Dinesh Karthik) की इस दमदार पारी के दम पर पार्ल रॉयल्स जैसे-तैसे 150 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही थी।

फाफ के आगे कार्तिक की पारी पड़ी फीकी

इस मुकाबले में उम्रदराज बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। कार्तिक (Dinesh Karthik) के तूफान आने के बाद फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए जमकर बरसा। 40 वर्षीय फाफ ने पार्ल रॉयल्स के गेंदबाजों की शुरुआत से ही क्लास लगाना शुरू कर दिया था। 151 रन का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर फाफ ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद फाफ ने ल्यूस डू प्लोय के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े थे।

खास बात यह रही कि एक छोर से फाफ गेंदबाजों को चौके-छक्के मारे जा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी संघर्ष कर रहे थे। फाफ ने 151 रन का पीछा करने हुए 55 गेंदों पर सबसे अधिक 87 रन बनाए थे, जिसमें कुल चार चौके और सात सिक्स शामिल थे। फाफ और कार्तिक (Dinesh Karthik) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा था।

2024 में ले लिया था संन्यास

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 1 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वह विदेशों की घरेलू क्रिकेट में अभी भी अपना हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1025, 1752 और 686 रन बनाए हैं।

कार्तिक ने टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं, तो वहीं वनडे में उनके नाम 9 अर्धशतकीय पारियां हैं। जबकि टी20आई में उनके नाम एकमात्र अर्धशतक दर्ज है। कार्तिक (Dinesh Karthik) आखिरी बार 2 नवंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को इस गेंदबाज ने दिया 440 वोल्ट का झटका, रातों-रात किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेगा देश की जर्सी

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या बने कप्तान, तो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले 4 दिग्गज बाहर

Dinesh Karthik SA T20 League