/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/wTzLVyquKgLV6KFU4mcn.png)
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच में भी खामोश दिखाई दिया। 12 साल बाद प्रथम श्रेणी में वापसी कर रहे किंग कोहली ने दर्शकों को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 15 गेंदों पर महज 6 रन बनाकर सस्ते में वापस लौट गए। कोहली को बैटिंग करने के लिए उमड़ी भीड़ के सामने कोहली (Virat Kohli) महज 15 गेंद तक की क्रीज पर टिक पाए और इस दौरान वह सिर्फ एक चौका मारने में सफल रहे थे। लेकिन जिस गेंदबाज ने कोहली का विकेट हासिल किया था उसने कोहली के विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया।
कोहली को किया बोल्ड
दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच में कोहली 13 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2012 में आखिरी रणजी मैच खेला था, लेकिन लंबे समय बाद वापसी कर रहे कोहली (Virat Kohli) से उनके फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका खराब फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी जारी रहा। 6 रन के निजी स्कोर पर हिमांशु सांगवान की शानदार इन स्विंग डिलीवरी पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार विराट कोहली भी चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके ऑफ स्टंप पर जा टकराई।
Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/QBHLRfsLKb
— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
इसके बाद गेंदबाज हिमांशु ने कोहली के विकेट का जोरदार सेलिब्रिसेन किया और वह मैदान पर कोहली के विकेट को इंजॉय करते दिखाई दिए। खास बात यह है कि इससे पहले वाली गेंद पर कोहली ने सीधा खेलते हुए सीमा रेखा के बाहर भेजा था, लेकिन इसके बाद वाली गेंद पर डिफेंस करने का मूड बना चुके कोहली बोल्ड हो गए।
जमकर किया विकेट को सेलिब्रेट
हिमांशु सांगवान के कोहली (Virat Kohli) के विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया था और करते भी क्यों ना उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज को उनकी शानदार गेंदबाजी से बोल्ड जो किया था। कोहली का ऑफ स्टंप सांगवान की गेंद लेकने के बाद गुलाटी खाते हुए विकेटकीपर के करीब पहुंच गया था। जबकि उनकी इस बेहतरीन डिलीवरी का जवाब खुद कोहली के पास भी नहीं था। कोहली (Virat Kohli) को बोल्ड करने के बाद सांगवान काफी आक्रोश में दिखाई दिए थे, साथ ही वह हवा में गुस्सा मारकर जमकर चिल्लाते हुए भी दिखाई दिए।
Hey Kohli fans Please Don't get offended by his celebration. #ViratKohli pic.twitter.com/bB7q75pcWj
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) January 31, 2025
कौन हैं हिमांशु सांगवान
हिमांशु सांगवान ने साल 2019 में रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था, जिसके बाद से वह लगातार रेलवे के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सांगवान रेलवे के लिए अभी तक कुल 23 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 77 विकेट हासिल किए हैं। बाएं हाथ के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने 19.92 की शानदार औसत से विकेट चटकाएं हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 3 फाइव विकेट हॉल और 6 बार एक पारी में 4 विकेट हासिल किए हैं। खास बात यह है कि रेलवे से पहले हिमांशु दिल्ली की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह लगातार रेलवे के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रणजी में चेतेश्वर पुजारा हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन पहले टूटा दिल, नहीं रच पाए इतिहास