इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारत के साथ-साथ विदेशों के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। इस फ्रेंचाइजी लीग पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होती हैं। आगामी सीजन के लिए ऑक्शन हो चुका है और सभी को अब इंतजार है आईपीएल 2021 के आगाज का।
वैसे तो ऑक्शन में आपने खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगते देखा ही होगा। लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ी उम्मीद से सस्ते में बिक जाते हैं। इस बार किसने उम्मीद की थी कि स्टीव स्मिथ जैसा दिग्गज खिलाड़ी इतने सस्ते (2.20) करोड़ रुपये में बिक जाएंगे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें करोड़ों की रकम मिलनी चाहिए, लेकिन बदकिस्मती से वह ऑक्शन में कौड़ियों के भाव बिके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ऑक्शन में मिलने चाहिए थे करोड़ों लेकिन बहुत कम पैसों में वह फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
IPL में सस्ती फीस पर टीम के लिए करते हैं मैच विनिंग प्रदर्शन
1- श्रेयस गोपाल
IPL 2008 में अपना पहला व एकमात्र खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2018 में कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल को 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इसके बाद पिछले तीन सीजनों से लगातार श्रेयस गोपाल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2018 में 21.45 के औसत से 11, 2019 में 17.35 के औसत से 20 और 2020 में 42.70 के औसत से 10 विकेट चटकाए।
ना केवल गोपाल गेंदबाजी से टीम की जीत में योगदान देते हैं, बल्कि वह निचले क्रम पर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की राजस्थान ने उन्हें बहुत सस्ते में खरीद लिया और अब वह टीम में मैच विनर की भूमिका में हैं।
2- डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को क्रिकेट के गलियारों में किलर-मिलर कहते हैं। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 75 लाख रूपये में खरीद कर टीम का हिस्सा बना लिया, जो कि उनकी बेस प्राइज थी।
अब वह सिर्फ 75 लाख रुपये सैलरी के साथ राजस्थान के लिए खेलते हैं। मिलर ने पिछले आईपीएल सीजन में टीम के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था, लेकिन वह आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं।
मिलर ने अब तक IPLमें 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.78 की स्ट्राइक रेट व 33.63 के औसत से 1850 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं।
3-टी नटराजन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने सस्ते में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया और वह टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हैं।
IPL 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 40 लाख रुपये खरीदा। तब से वह मात्र 40 लाख सालाना सैलरी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
पेसर ने पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों के दम पर नटराजन ने 16 मैचों में 31.50 के औसत से 16 विकेट चटकाए। ये कहना गलत नहीं होगा की अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद नटराजन ने अपनी क्वालिटी तेज गेंदबाजी से भुवी की कमी नहीं खलने दी, जिसका परिणाम रहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला।
4- रितुराज गायकवाड़
IPL 2020 में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स का सफल अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्हें बेहद प्रतिभाशाली युवा सलामी बल्लेबाज मिला, जिससे अब टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के रितुराज गायकवाड़ रहे।
इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के ऑक्शन में मात्र 20 लाख रूपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। मगर पिछले सीजन इस बल्लेबाज ने 6 मैचों में 120.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 204 रन बनाए थे।
हालांकि सीजन की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव आने के चलते वह आधे सीजन तक वह क्वारेंटीन में थे, लेकिन जब वह स्वस्थ होकर लौटे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आखिर में चेन्नई आईपीएल इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकामयाब रही।
5- दीपक चाहर
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे खिलाड़ी का नाम भी इसमें शामिल है तेज गेंदबाज दीपक चाहर का शामिल है। चाहर को 80 लाख रुपये में 2018 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
इसके बाद से राजस्थान का ये तेज गेंदबाज टीम के लिए मुख्य पेसर के रूप में काम कर रहा है। अब तक दीपक चाहर ने IPL में चेन्नई के लिए पिछले तीन सीजनों में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्रमश; IPL 2018 में 10, IPL 2019 में 22 व IPL 2020 में 12 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल के पिछले तीन सीजनों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही सस्ती सैलरी में मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे हैं।