3 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल से कमाया नाम लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बने टीम अहम खिलाड़ी
Published - 04 May 2021, 03:48 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के लिए डेब्यू करना उतना आसान नहीं होता है, टीम में खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट या फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंट्री करते हैं। हालांकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट में मौके मिलते हैं।
वहीं जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में शामिल किए जाते हैं, अक्सर उनसे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला होता है। ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है की कोई क्रिकेटर शॉर्ट फॉर्मेंट में कमाल का प्रदर्शन करे और उसको टेस्ट टीम में इंट्री करने का मौका मिले।
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ क्रिकेटर है जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में आए, और अब टेस्ट क्रिकेट के मुख्य हिस्सा बन गए है। आज हम ऐसे ही तीन स्टार खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे।
मुरली विजय
भारतीय टेस्ट टीम के 21वीं सदी के बेस्ट ओपनर में से एक रहे मुरली विजय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में आए थे। फिलहाल भले मुरली विजय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो वह भारतीय टीम के बेस्ट ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे।
मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में 2008 से 2018 तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 शतक और 17 अर्धशतक के बदौलत 3982 रन बनाए। मुरली विजय ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई संकटमोचक पारियाँ खेली।
मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में 38.29 की औसत से बल्लेबाजी किए। मुरली विजय का प्रदर्शन साल 2018 के बाद उतना अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो वह भारत के बेस्ट ओपनर में से एक रहे हैं।
ऋषभ पंत
भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर का प्रदर्शन आईपीएल में कितना अच्छा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है। पंत ने भारतीय टीम के लिए 18 अगस्त 2018 को एक विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। फिलहाल पंत टीम के मुख्य हिस्सा है।
पंत ने टीम इंडिया में इंट्री से पहले आईपीएल में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, जिसके बदौलत उन्हे टेस्ट क्रिकेट के आलवा तीनों फॉर्मेंट में टीम के लिए खेलने का मौका मिला। पंत ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी उपलब्धि हासिल की।
पंत अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 814 रन बनाए। पंत टेस्ट क्रिकेट में कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल की खोज हैं। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में इंट्री की दावेदारी पेश की। बुमराह अपने शानदार अंदाज के लिए गेंदबाजी करने के जाने जाते रहे हैं।
बुमराह ने साल 2013 के दौरान अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, इसके बाद वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे। बुमराह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किए। इसी साल उन्होंने टी-20 क्रिकेट की भी शुरुआत की।
बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर का शुरुआत 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ। इसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए। बुमराह अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 68 विकेट झटके।