IPL 2025 Points Table: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पांचवां डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल की। वहीं, शाम को खेले गए मैच में हैदराबाद ने पंजाब को रौंदकर अपने हार के सिलसिले पर लगाम लगाई। इन दोनों मैचों के नतीजों की वजह से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में कई बदलाव हुए हैं।
लखनऊ के हाथ लगी जीत
शनिवार को दोपहर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान साई सुदर्शन ने 56 रन और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 60 रन बनाए। जवाब में एलएसजी ने चार विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया।
पंजाब ने झेली हार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/3d7govZHSDsdo3DhpTgM.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पीबीकेएस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 246 रनों का टारगेट सेट किया। कप्तान श्रेयस अय्यर की 82 रनों की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। जवाब में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की आतिशी शतकीय पारी के दम पर 18.3 में 247 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके साथ ही टीम ने लगातार चार हार के बाद अपना पहला मैच आठ विकेट से जीत लिया।
इन टीमों को हुआ नुकसान
डबल हेडर मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) पर नजर डाली जाए तो जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा फायदा हुआ है। पैट कमिंस की टीम दसवें से आठवें स्थान पर आ गई है। हालांकि, इसकी वजह से मुंबई इंडियंस को नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स को दसवें पायदान पर आना पड़ा।
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स अपने पिछले स्थान से एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। ये टीमें इस समय क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर काबिज है। जबकि एलएसजी ने तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी। LSG vs GT मैच गंवाने वाली गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर आ गई है, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ और उसने टॉप-1 पर कब्जा कर लिया।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/F7tReK6mmXA0Gs35pCzw.png)
यह भी पढ़ें: KKR ने खोली CSK की पोल, धोनी की कप्तानी में भी डब्बा गोल, कोलकाता ने 61 गेंदों भेदा चेपॉक का किला
यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे, पर्पल कैप में नूर का दबदबा कायम, देखें टॉप 5 खिलाड़ी