/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/S2ejbKPN9vBr1grD39bt.jpg)
Orange & Purple Cap Update: चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी टूटने लगी हैं। वहीं, गत विजेता केकेआर ने चेपॉक में येलो आर्मी के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपनी जगह पुख्ता कर ली है, लेकिन इस मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में भी बदलाव देखने को मिला है। नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में विकट चटकाने का सिलसिला केकेआर के सामने भी जारी रखा और वह शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। चलिए आपको बताते हैं ताजा अपडेट में क्या हुआ है बदलाव।
पर्पल कैप के टॉप 5 खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने केकेआर के खिलाफ दो ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन देकर सुनील नरेन का बड़ा विकेट हासिल किया था। इस विकेट के साथ वह पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में 12 विकेट के साथ टॉप पर काबिज है। नूर ने काफी समय से पर्पल कैप पर अपनी बादशाहत बनाए रखी है। जबकि अन्य गेंदबाज उनके आस-पास आकर भी उनसे यह कैप नहीं छिन पा रहे हैं।
पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर मौजूद हैं। उन्होंने पांच पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 10 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज कायम है। जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 10 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य तेज गेंदबाज खलील अहमद 6 मैचों में 10 विकेट के साथ एक पायदान खिसक कर पांचवें पर पहुंच गए हैं।
ऑरेंज कैप में पांच खिलाड़ी
जहां पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में काफी लंबे समय से नूर अहमद ने अपनी पकड़ मजबूत रखी है, तो वहीं ऑरेंज कैप में यह जिम्मेदारी लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने उठा रखी है। वह 5 मैचों में 72 की औसत और 225 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 288 रनों की मदद से ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद हैं।
ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 273 रन के साथ बैठे हुए हैं। वहीं, तीसरे पायदान पर 265 रनों के साथ मिचेल मार्श हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक रनों की सूची में 204 रनों की मदद से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के धुरंधर बल्लेबाज जोस बटलर 202 रनों के साथ पांचवें स्थान पर कायम है।
ये भी पढे़ं- KKR ने खोली CSK की पोल, धोनी की कप्तानी में भी डब्बा गोल, कोलकाता ने 61 गेंदों भेदा चेपॉक का किला
ये भी पढे़ं- कोलकाता की जीत से IPL 2025 Points Table में मचा हड़कंप, RCB समेत इन 3 टीमों को लगा झटका, CSK का बेड़ागर्क