कोलकाता की जीत से IPL 2025 Points Table में मचा हड़कंप, RCB समेत इन 3 टीमों को लगा झटका, CSK का बेड़ागर्क
Published - 11 Apr 2025, 05:15 PM

Table of Contents
हर गुजरते मैच के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 104 रन बनाए। जवाब में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एंड कंपनी ने 10.1 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर तीसरी जीत दर्ज की। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई चेन्नई सुपर किंग्स
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। शिवम दुबे के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वह 29 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय शंकर ने 29 रन, राहुल त्रिपाठी ने 16 रन और ड्वेन कॉनवे ने 12 रन का योगदान दिया। जबकि रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा खाता खोलने में असफल रहे। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से चार गेंदों में एक रन निकले।
कोलकाता के हाथ लगी जीत
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 25 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी की। 4.1 ओवर में अंशुल कंबोज ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। वह 16 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। सुनील नरेन ने 44 रन, अजिंक्य रहाणे ने 20 रन और रिंकू सिंह ने 15 रन बनाए।
इन 3 टीमों को लगा तगड़ा झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच जीत जाने की वजह से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी हलचल मच गई है। यह मुकाबला अपने नाम कर अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा। ये टीमें इस समय क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद है। वहीं, यह मुकाबला गंवा देने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ़ में जाने की राह मुश्किल हो गई है।
दरअसल, चेन्नई ने आईपीएल 2025 के 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से एक मुकाबला ही वह अपने नाम कर पाई। लगातार पांच हार की वजह से उसका नेट रन रेट - 1.554 हो गया है। अब अगर सीएसके को प्लेऑफ़ का टिकट हसिक करने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे अपने शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ताकि रन रेट के साथ-साथ उसकी अंक तालिका में भी स्थिति बेहतर हो जाए।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल:
यह भी पढ़ें: अपने पति की बेवकूफी देख अश्विन की पत्नी भड़की, गाली देते हुए कैमरा में हुई कैद, VIDEO वायरल
Tagged:
IPL 2025 CSK vs KKR ajinkya rahane MS Dhoni