अपने पति की बेवकूफी देख अश्विन की पत्नी भड़की, गाली देते हुए कैमरा में हुई कैद, VIDEO वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की बेवकूफी देखने के बाद उनकी पत्नी प्रीति नारायणन भी भड़क उठी और लाइव मैच के दौरान वह अपने पति को खरी-खोटी सुनाती दिखाई दीं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ashwin Wife angry IPL 2025

R Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का हाल केकेआर के सामने बेहाल दिखाई दे रहा है। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के एक दम सही साबित हुआ और येलो आर्मी के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे। एक समय चेन्नई सुपर किंग्स के चार विकेट महज 65 के स्कोर पर गिर गए थे, जिसके बाद छठे नंबर उतरे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से धैर्य वाली पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनकी बेवकूफी देख उनकी पत्नी तक अपना आपा खो बैठीं, और कैमरे के सामने ही वह अपने पति को गाली देते दिखाईं दी।

अश्विन ने दिखाई बेवकूफीAshwin Wife

लाइव मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन अपने पति की बेवकूफी देख भड़क उठीं। दरअसल, राहुल त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद सीएसके टीम प्रबंधन ने पारी को संभालने के लिए नंबर 6 पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बल्लेबाजी के लिए भेजा था, जिसके बाद उनसे उम्मीद थी कि वह विकेटों के पतन को रोकेंगे और येलो आर्मी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी पारी खेलेंगे। मगर उनसे ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। बतौर सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी उठाने के बजाय वह अपना विकेट फेंक कर चलते बने।

पारी का 13वें ओवर फेंकने आए हर्षित राणा की 5वीं गेंद पर अश्विन बड़ा शॉट लगाने की नाकाम कोशिश करते हैं। मगर वह लॉन-ऑन पर खड़े वैभव अरोड़ा को सीधे कैच थमा बैठे, मानों वह रन बनाने नहीं बल्कि केकेआर के वैभव अरोड़ा को कैचिंग प्रैक्टिस करवाने के लिए आए हो। अरोड़ा को अश्विन (R Ashwin) का यह कैच पकड़ने के लिए एक भी इंच इधर-उधर हिलना नहीं पड़ा था।

पति को सरेआम दे दी गाली!

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के द्वारा खेले गए इस गैरजिम्मेदार शॉट के कारण आउट होने के बाद उनकी पत्नी प्रीति नारायणन काफी नाराज दिखी। वह अपने पति के आउट होने के बाद कुछ कहती दिखाई दीं। मानों वह कह रहीं हो कि आखिर इस शॉट की क्या जरूरत थी। अश्विन (R Ashwin) इस मैच में 7 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब दिख रही है। उनके 100 रन बनाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि केकेआर कितनी जल्दी इस मैच को समाप्त करती है।

ये भी पढ़ें- धोनी के आते ही किस्मत के घोड़े पर सवार हुआ ये खिलाड़ी, KKR के सामने 2 बार आउट होकर भी रहा नॉट-आउट

ये भी पढ़ें- LSG vs GT: जीत की हैट्रिक की तलाश में होंगे ऋषभ पंत, इस मजबूत प्लेइंग XI के साथ गुजरात का करेंगे सामना

r ashwin IPL 2025 CSK vs KKR