New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/X3B1ZMSrTbF5Qz1OxDbr.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 26वां मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। 12 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू होगी। इस मैच को अपने नाम कर एलएसजी अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले (LSG vs GT) के लिए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेंगे?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) के लिए पारी का आगाज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श आ सकते हैं। अपने पिछले मुकाबले में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद वह गुजरात का सामना करने जा रहे हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य इस मैच में भी धुआंधार पारी खेलने का होगा। उनका साथ देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम आ सकते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में अब तक वह आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आए हैं। टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल लय में लौटने की कोशिश करेंगे।
वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम की ताकत साबित हुए हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली और मौजूदा समय में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत और डेविड मिलर एलएसजी बनाम जीटी मैच में लखनऊ के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज होंगे। ये दोनों बल्लेबाजी क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला पिछले पांच मैच में खामोश रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनसे तूफ़ानी और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। शार्दुल ठाकुर और अब्दुल समद निचले क्रम में मोर्चा संभालेंगे।
अंत में नजर डाली जाए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और दिग्वेश राठी को मौका मिलेगा। इन पांचों खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी कर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ना चाहेंगे। लखनऊ के 25 वर्षीय स्पिनर दिग्वेश राठी ने अब तक बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है और टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। इसलिए LSG vs GT मैच में कप्तान को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने टीम में किया बदलाव, 2 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, अब PBKS के खिलाफ ऐसी होगी SRH की प्लेइंग XI