LSG vs GT: लखनऊ को उसके घर में रौंदकर पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगी गुजरात, इन 11 खिलाड़ी के साथ शुभमन गिल देंगे ऋषभ पंत एंड कंपनी को चुनौती

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से भिड़ंत होगी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs GT

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 26वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से भिड़ंत होगी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। शुभमन गिल एंड कंपनी पिछले चार मुकाबले अपने नाम दर्ज करने सफल हुई है। इसके बाद अब उसकी नजरें सीजन की पांचवीं जीत पर टिकी होंगी। तो आइए जानते हैं कि LSG vs GT मैच के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और इसमें क्या बदलाव किए जाने की संभावनाएं हैं?

ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी 

shubman gill

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन आ सकते हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। पांच मैच की पांच पारियों में उन्होंने 54.60 की शानदार औसत से 273 रन बनाए। एक बार फिर वह इस लय के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान शुभमन गिल का आना तय है। पावरप्ले में वह साई सुदर्शन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। 

मिडिल ऑर्डर की इन खिलाड़ी के कंधों पर होगी जिम्मेदारी 

LSG vs GT मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। चौथे क्रम पर शाहरुख खान का बल्लेबाजी के लिए आना लगभग तय है। पांचवें नंबर पर शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड को मौका दिया जा सकता है। 31 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। बात की जाए निचले क्रम की तो इसकी जिम्मेदारी राशिद खान और अरशद खान पर होगी। 

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव?

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस अपने गेंदबाजी विभाग में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉलिंग डिपार्टमेंट की रीढ़ होंगे। पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। LSG vs GT मैच में भी वह पावर प्ले में गेंद से शानदार प्रदर्शन कर टीम की मदद करने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा अरसद खान, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलवंत खेजरोलिया तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। स्पिनर के रूप में टीम के लिए राशिद खान और साई किशोर का विकल्प मौजूद होगा। 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर: कुलवंत खेजरोलिया

यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स लगाएगी जीत का चौका, या सनराइजर्स करेगी पलटवार, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, फिर भी IPL में पानी की बोतल उठाने को मजबूर ये खिलाड़ी, बहुत हो रही नाइंसाफी

LSG vs GT IPL 2025 shubman gill Mohammed Siraj