New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/crPy2qVGq4hyYSxA2UmY.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
IPL: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को परफॉर्म करके स्टार बनने का पूरा मौका मिल रहा है। लेकिन दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एक भारतीय खिलाड़ी को प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इंडियन प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल न करने को लेकर आलोचना कर रहे हैं। खिलाड़ी ने घरेलू सीजन में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने एक के बाद एक शतक लगाया है, लेकिन अब आईपीएल में इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल रही है, बल्कि वो खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक तिहाई मैच पूरे हो चुके हैं। लेकिन घरेलू सीजन में अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में रहे करुण नायर को अभी तक प्लेइंग-11 में एक भी मौका नहीं मिला है। करुण नायर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी ने उन्हें 50 लाख की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। लेकिन खिलाड़ी को कप्तान अक्षर पटेल ने अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है। जबकि खिलाड़ी घरेलू सीजन में काफी अच्छा परफॉर्म करके आ रहा है।
करुण नायर का ये घेरलू सीजन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने विदर्भ के लिए रन बनाए हैं और रणजी फाइनल में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई है। बल्लेबाज ने घरेलू सीजन में 9 शतक लगाए हैं। करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, रणजी ट्रॉफी में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। इसके बाद अब वो आईपीएल का हिस्सा हैं।
करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करके खुश हैं। उन्होंने दिल्ली में वापस आने के बाद कहा कि वो टीम के लिए जल्द से जल्द लय हासिल करना चाहते हैं। करुण नायर ने आरसीबी के साथ आईपीएल (IPL) में खेलने की शुरुआत की थी। वो साल 2016 और साल 2017 में आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। खिलाड़ी ने आईपीएल में 76 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1496 रन बनाए हैं। जिसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। अब दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार की इस बेवकूफी ने दिल्ली को सौंपा मैच, केएल राहुल बने संकटमोचक, RCB की 6 विकेटों से हार