रजत पाटीदार की इस बेवकूफी ने दिल्ली को सौंपा मैच, केएल राहुल बने संकटमोचक, RCB की 6 विकेटों से हार

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। केएल राहुल की धमाकेदार 93 रन की पारी ने यह मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RCB vs DC IPl 2025

RCB vs DC: RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 163 रन बनाए थे। वहीं, 164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली ने केएल राहुल की धमाकेदार 93 रन की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया है।  

केएल राहुल ने खेली धांसू पारीKL Rahul Batting

20 ओवर में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की सलामी जोड़ी बिना कमाल दिखाई सस्ते में पवेलियन लौट गई। चोट से वापसी कर रहे उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस 7 गेंदों पर दो रन बनाकर चलते बने और इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी एक रन बनाकर फाफ के पीछे-पीछे चल दिए। इस समय तक दिल्ली का स्कोर 10 रन पर दो विकेट हो गया था। नंबर तीन पर उतरे अभिषेक पोरेल भी फ्लॉप रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को बीच मझधार छोड़कर चल दिए। हालांकि, इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर संभालकर रखा और दिल्ली को जीत दिलाकर वापस लौटे। केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाए और केएल राहुल का इस जीत में बखूबी साथ निभाया।

कप्तान की गलती पड़ी भारी

164 रनों का बचाव करने उतरी आरसीबी (RCB vs DC) के गेंदबाजों ने शुरुआत में शिकंजा लगभग मैच पर कस लिया था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहा वैसे-वैसे आरसीबी के हाथों से मैच निकलता रहा। भुवी ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए, तो वहीं, सुयश शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया। मगर कप्तान रजत पाटीदार की एक गलती ने मैच को आरसीबी से कोसो दूर कर दिया। दरअसल, पारी का 15वां ओवल डालने आए जोश हेजलवुड के पीछे केएल राहुल हाथ धोकर पीछे पड़ गए और इस ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करके 22 रन बटोर लिए और यही से दिल्ली कैपिटल्स ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। स्पिन फ्रेंडली पिच पर कप्तान पाटीदार का यह फैसला एक दम गलत साबित हुआ।

RCB की बल्लेबाजी ने फिर किया निराश

इस सीजन का दूसरा मुकाबला अपने होम क्राउंड के सामने खेल रही आरसीबी (RCB vs DC) की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप रही। पारी की शुरुआत करने आए फिल साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 61 रन की धमाकेदार साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। साल्ट ने 17 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, लेकिन साल्ट के रन आउट होने के बाद दिल्ली ने मैच में दोबारा वापसी की और 64 रन पर देवदत्त पडिक्कल (1) को भी चलता कर दिया। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद आरसीबी पावर प्ले में सिर्फ 64 रन ही बना सकी। वहीं, इसके बाद कोहली भी 22 रन बनाकर चलते बने और एक-एक कर आरसीबी के विकेट लगातार गिरते रहे। एक समय आरसीबी की आधी टीम 102 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। मगर टिम डेविड की 20 गेंदों पर 37 रन की तूफानी पारी ने टीम की वापसी करवाई।

दिल्ली ने की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी की शुरुआत भले ही उनके हक में नहीं गई, लेकिन आरसीबी (RCB vs DC) के खिलाफ उन्होंने खेल का अंत शानदार तरीके से किया था। एक समय आरसीबी ने महज 3.5 ओवर में 61 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और आरसीबी को 20 ओवर में सिर्फ 163 रन पर रोक दिया। दिल्ली की तरफ से विपराज निगम ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, तो वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले थे। इसके अलावा मोहित शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और प्रियांश आर्या की तुलना कितनी सही, IPL के पहले 4 मैचों के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- RCB vs DC: "ये नहीं सुधरेंगे", 61/0 से भी सिर्फ 163 रन ही बना पाई RCB, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

RCB vs DC