IPL 2025 के पहले ही मैच में मचा खूब बवाल, स्टंप्स पर सुनील नरेन का बल्ला लगने पर भी अंपायर ने नहीं दिया OUT

Published - 23 Mar 2025, 07:13 AM

sunil narine , kkr vs rcb , ipl 2025

Sunil Narine: आईपीएल 2025 की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले से हुई है। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। पहले ही मैच में जहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, वहीं विवाद भी देखने को मिला। दरअसल, केकेआर की पारी के दौरान सुनील नरेन का बल्ला स्टंप्स पर लगा, यानी वे हिट विकेट आउट थे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अपील करने के बाद भी उन्हें आउट नहीं दिया गया। अब उन्हें आउट क्यों नहीं दिया गया। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं और उस दौरान हुई घटना के बारे में भी विस्तार से जानते हैं..?

नरेन को आउट नहीं दिया गया

RR vs KKR: मैदान पर उतरते ही Sunil Narine ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

यह घटना रसिख दार सलाम के आठवें ओवर में हुई। रसिख के ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट पिच थी। सुनील नरेन (Sunil Narine) ने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद काफी ऊपर चली गई। यह गेंद वाइड थी। इसी गेंद को खेलने की कोशिश में केकेआर के ओपनर की गेंद विकेट पर जा लगी। ऐसे में बल्लेबाज को आउट करार दिया जाना चाहिए था। क्योंकि क्रिकेट का नियम है कि अगर बल्लेबाज के शरीर का कोई अंग या बल्ला विकेट पर लग जाए तो उसे आउट करार दिया जाता है। ऐसे में अंपायर बल्लेबाज को हिटविकेट आउट करार देता है। लेकिन सुनील को आउट करार नहीं दिया गया। हालांकि, आपको बता दें कि अंपायर का यह फैसला सही है।

यहां देखें वीडियो

इसलिए आउट नहीं हुए नरेन

दरअसल, जब सुनील नरेन (Sunil Narine) का बल्ला स्टंप पर लगा तो उससे ठीक पहले अंपायर ने गेंद को डेड करार दे दिया था। यह गेंद काफी ऊंची थी, जो वाइड भी थी। ऐसे में जब गेंद वाइड होने पर उसे डेड घोषित कर दिया गया था। तब नरेन का बल्ला विकेट पर लगा और उन्हें आउट नहीं दिया गया। हालांकि, अगर गेंद वाइड नहीं होती तो सुनील जरूर आउट हो जाते।

यह रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच में बैंगलोर ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की और पहले दो ओवर में एक विकेट लेकर केकेआर को 5 रन ही बनाने दिए। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन (Sunil Narine) ने शतकीय साझेदारी की और 10 ओवर के अंदर ही स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से केकेआर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी।
जवाब में आरसीबी ने फिल साल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत महज 16 ओवर में ही रनों का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। वही आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी भी की, जिसमें क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाए

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6…, सुनील नरेन का तूफान, गेंदबाजों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मात्र 56 गेंद में ठोके 109 रन

Tagged:

Sunil Narine KKR VS RCB IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.