6,6,6,6,6…, सुनील नरेन का तूफान, गेंदबाजों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मात्र 56 गेंद में ठोके 109 रन

Published - 21 Mar 2025, 11:06 AM

6,6,6,6,6… सुनील नरेन का तूफान, गेंदबाजों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मात्र 56 गेंद में ठोक...
6,6,6,6,6… सुनील नरेन का तूफान, गेंदबाजों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मात्र 56 गेंद में ठोक डाले 109 रन Photograph: ( Google Image )

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) हमेशा अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह मुश्किल गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनके विरूद्ध रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, नरेन अपनी बल्लेबाजी को भी पीछ नहीं रहते हैं. उन्हें जहां मौका मिलता है वह आक्रामक तेवर दिखा देते हैं. वहीं उन्होंने राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजों को परखच्चे उड़ा दिए. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंद बना दिया शतक

Sunil Narine ने 56 गेंद में बनाए 109 रन

Sunil Narine ने 56 गेंद में गेंदों में बनाए 109 रन
Sunil Narine ने 56 गेंद में गेंदों में बनाए 109 रन Photograph: ( Google Image )

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कोलकाता की टीम पहला उद्धाटन मुकाबला आरबीसी के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलेगी. लेकिन, उससे पहले केकेआर ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) की एक पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली थी. बात ज्यादा पुरानी नहीं सिर्फ पिछले साल ही. उनके समर्थकों को उनकी यह पारी जरूर याद होगी. इस यह आईपीएल 2024 का 31 मुकाबला था. इस मैच में सुनील नरेन राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर उबरे. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया और 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 109 रन बनाए.

केकेआर ऑल राउंडर सुनील नरेन बनाए 109 रन
केकेआर ऑल राउंडर सुनील नरेन बनाए 109 रन Photograph: ( Google Image )

सुनील नरेन की पारी गई बेकार, राजस्थान ने 2 विकेट से जीता मैच

ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) की 109 रनों की पारी पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की पारी भारी पड़ी. सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर से स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया था. लेकिन, जोस बटलर नेअपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जिसके चलते केकेआर को अंत में 2 आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन, राजस्थान ने भी हार नहीं मानी और आखिरी औवर आखिरी गेंद पर इस विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया.

KKR vs RR, 31st Match at Kolkata, IPL, Apr 16 2024 - Full Scorecard
KKR vs RR, 31st Match at Kolkata, IPL, Apr 16 2024 - Full Scorecard

यह भी पढ़े: KKR Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों के साथ RCB के खिलाफ उतरने को तैयार KKR कप्तान रहाणे, गुरबाज-मोईन अली जैसे मैच विनर बाहर

Tagged:

Sunil Narine KKR vs RR RAJSTHAN ROYALS IPL 2024 kkr IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.