6,6,6,6,6…, सुनील नरेन का तूफान, गेंदबाजों को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, मात्र 56 गेंद में ठोके 109 रन
Published - 21 Mar 2025, 11:06 AM

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) हमेशा अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह मुश्किल गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनके विरूद्ध रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, नरेन अपनी बल्लेबाजी को भी पीछ नहीं रहते हैं. उन्हें जहां मौका मिलता है वह आक्रामक तेवर दिखा देते हैं. वहीं उन्होंने राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजों को परखच्चे उड़ा दिए. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंद बना दिया शतक
Sunil Narine ने 56 गेंद में बनाए 109 रन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/27ngWsh2jVv0vT8ee5lQ.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कोलकाता की टीम पहला उद्धाटन मुकाबला आरबीसी के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलेगी. लेकिन, उससे पहले केकेआर ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) की एक पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली थी. बात ज्यादा पुरानी नहीं सिर्फ पिछले साल ही. उनके समर्थकों को उनकी यह पारी जरूर याद होगी. इस यह आईपीएल 2024 का 31 मुकाबला था. इस मैच में सुनील नरेन राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर उबरे. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया और 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 109 रन बनाए.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/KoGSI5a78ghDQQtgOLeG.png)
सुनील नरेन की पारी गई बेकार, राजस्थान ने 2 विकेट से जीता मैच
ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) की 109 रनों की पारी पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की पारी भारी पड़ी. सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर से स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया था. लेकिन, जोस बटलर नेअपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जिसके चलते केकेआर को अंत में 2 आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन, राजस्थान ने भी हार नहीं मानी और आखिरी औवर आखिरी गेंद पर इस विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/WLfVBr90MFyHtDInqnSA.png)
Tagged:
Sunil Narine KKR vs RR RAJSTHAN ROYALS IPL 2024 kkr IPL 2025