KKR Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों के साथ RCB के खिलाफ उतरने को तैयार KKR कप्तान रहाणे, गुरबाज-मोईन अली जैसे मैच विनर बाहर
Published - 21 Mar 2025, 10:13 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बिगुल बजने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ ईडन गार्डन पर खेलेगी. इस मुकाबले से पहले गत चैंपियन केकेआर काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन, आरबीसी के खिलाफ कोलकाता की प्लेइंग-11 क्या होगी. उसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए आपको इस रिपोर्ट में केकेआर सटीक संभावित एकादश के बारे में बताते हैं जिन्हें आरबीसी के खिलाफ चांस मिल सकते है!
क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन कर सकते हैं ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/4wA0hPbZfmiqQhmQ0gay.jpg)
शनिवार को आरसीबी के खिलाफ केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक और सुनील नारेल को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी धमाकेदार पारी की आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. क्विंटन डी कॉक ने पिछले साल लखनऊ के लिए काफी यादगार पारिया खेली थे. उन्होंने 11 मैचों में 250 रन बनाए थे. जबकि सुनील नारेन ने बतौर ओपनर 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. जिसकी वजह से इस बार भी उनके ओपनिंग में खेलने से सबसे अधिक चांस बने हुए हैं.
एंकर की भूमिका निभा सकते हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे
मध्य क्रम में केकेआर (KKR) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. कप्तान अजिंक्य रहाणे खुद एंकर के रोल में तीसरे पायदान पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. रहाणे शानदार फॉर्म में चल रहे. रणजी में उनके बल्ले बड़ी पारियां देखने को मिली. वहीं आईपीएल में भी बड़ा धमाका कर सकते हैं. कप्तान में काबिलियत है कि मुश्किल समय में पारी को कब बिल्ड करना है और कब एक्सीलेटर पर पैर रखना. इससे पहले चेन्नई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा चुका है. इसके न), वेंकटेश अय्यर भी अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
ऑल राउंडर और बॉलिंग युनिट अटैक
ऑल राउंडर के रूप में केकेआर (KKR) के पास रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद है. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल एक मैच विनर खिलाड़ी है. टीम कोई मौके पर अविश्वसनीय जीत भी दिला चुके हैं. दोनों खिलाड़ी असंभव को संभव करने के लिए जाने जाते हैं. फैच को अच्छा फिनिश करने की काबिलियत है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से आरबीसी के गेंदबाजों बचने की जरूरत होगी. वहीं गेंदबाजी की बात करे तो हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को देखा जा सकता है
KKR की प्लेइंग-XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदि
यह भी पढ़े: KKR vs RCB Match Preview: अंजिक्य रहाणे या पाटीदार? कौन किस पर पड़ेगा भारी, 22 मार्च को ओपनिंग मैच की जानिए हर जानकारी
Tagged:
ajinkya rahane IPL 2025 kkr RCB