KKR vs RCB Match Preview: अंजिक्य रहाणे या पाटीदार? कौन किस पर पड़ेगा भारी, 22 मार्च को ओपनिंग मैच की जानिए हर जानकारी

Published - 21 Mar 2025, 06:49 AM

KKR vs RCB Match Preview
KKR vs RCB Match Preview Photograph: (Google Images)

KKR vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के शुरू होने में चंद घंटों का समय बाकी है. जिसके बाद फैंस को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स चैलेंर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच शनिवार यानी 22 मार्च को ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए इस मुकाबले से पहले हर छोड़ी बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं. किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा? कौन से खिलाड़ियों में जंग कठिन होगी और हेड टू हेड समेत इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी....?

KKR vs RCB Match Preview: अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार होंगे आमने सामने

KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार होंगे आमने सामने
KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार होंगे आमने सामने Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले के स्टेज पूरी तरह तैयार है. ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स चैलेंर्स बैंगलोर (KKR vs RCB Match Preview) की टीमें आमने-सामने होंगी.कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल में युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार आरसीबी का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. जबकि केकेआर की कमान अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में अपने आप को बेस्ट कप्तान कौन घोषित कर पाता है. उम्मीद है कि दोनों बड़ी टीमों के बीच फैंस के एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा.

इन खिलाड़ियों को बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर

विराट कोहली VS सुनील नरेन : इस मुकाबले में विश्व के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सब की निगाहे रहने वाली है. क्योंकि. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी लय में नजर आए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब आईपीएल में उनका जलवा देखने को मिलेगा. लेकिन , केकेआर के पास ऐसे गेंदबाज है जो विराट को आसानी से रन नहीं बनाने देंगे. किंग कोहली स्पिनर गेंदबाद सुनील नारायण की फिर्की में फंस सकते हैं. उन्हें पढ़ पाना और उनकी गेंद पर रन बना पाना आसान नहीं होता है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है.

रजत पाटीदार vs वरूण चक्रवर्ती: आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है. इसके अलावा उनके कंधों पर बल्लेबाजी की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. पाटीदार इन दिनों अच्छी लय में दिख रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर आ रहे हैं. आईपीएल में आक्रमक रूप देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर उनके सामने मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती होंगे. इतना ही उन्होंने इन दिनों अपना बल्लेबाजों के दिलों डर कायम किया है. ऐसे में केकआर बनाम आरसाबी (KKR vs RCB Match Preview) मैच में ये तस्वीर देखने को मिल सकती है.

टी20 में वापसी के बाद विकेटों की झड़ी लगा चुके हैं. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतें पेश आई थी. लेकिन, पाटीदार स्पिन अच्छा खेलते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे चक्रवर्ती के खिलाफ किस तरह से रन बटोर पाते हैं.

क्विंटन डी कॉक vs भवुनेश्वर कुमार: इस लिस्ट तीसरा नाम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और और भुवनेश्वर कुमार का है. दोनों खिलाड़ी पारी की शुरुआत में अपना बेस्ट देने के लिए जाने जाते हैं. डी कॉक केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB Match Preview) मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. नई बॉल के साथ पॉवर प्ले में तेजी से रन बटोरने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, दूसरी ओर उन्हें स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार का सामना करना पड़ सकता है. भुवी नई बॉल के साथ काफी घातक साबित होते हैं. बॉल को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर है.उनके पास वैरिएशन भी है. वहीं योर्कर भी अच्छा करते हैं. जिसके चलते अफ्रीकन बल्लेबाज मुश्किल में पड़ सकते हैं.

Weather Report: बारिश मैच में डाल सकती है अड़ंगा?

शनिवार को पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. लेकिन. वेदर रिपोर्ट फैंस का दिल तोड़ सकती है. जी हा, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 मार्च को बारिश होने की संभावना 45 फीसद है. इतना ही मैदान पर बादलों का खतरा मंडराएंगा. वहीं अगर, तापमान की बात करे तो पारा अधिकत्म 26 और न्यूनतम 21 डिग्री तक गिर सकता है .जबकि हवाए 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी.

Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बजेगा डंगा

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच (KKR vs RCB Match Preview) से पहले मौसम के बाद बात पिच रिपोर्ट की करें ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यह पिच बल्लेबाडी फ्रेंडली है. जहां बल्लबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. बैटर्स खूब चौके-छक्के लगाकर रन बटोरते हैं. फैंस को बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होती है. वहीं दूसरी ओर नई गेंद से अगर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है तो स्पिनर भी अच्छा खासा प्रभाव डालते हैं. बता दें कि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाले टीम को अधिक जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकती है. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 262 रन हाँ. जबकि पहली बल्लेबाजी औसत स्कोर 163 रहा हैं.

Head To Head: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी ?

दोनों टीमों में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा. आकंड़े बताते हैं कि केकेआर का पलड़ा भारी है. क्योंकि, केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB Match Preview) के बीच आईपीएल में 34 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 20 मुकाबले में कोलकाता को जीत मिली तो आरबीसी सिर्फ 14 मुकाबलों में विजयी रही. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरबीसी इन आंकड़ों मे कुछ फेर बदल करती या फिर केकेआर हर की तरह अपना दबदबा कायम रखेगी.

दोनों टीमों की की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

KKR की प्लेइंग-XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदिया.

RCB की प्लेइंग-XI : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन IPL से हर बार छाप लेता करोड़ों रूपये

Tagged:

Rajat Patidar ajinkya rahane KKR VS RCB KKR vs RCB Match Preview IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.