बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन IPL से हर बार छाप लेता करोड़ों रूपये
Published - 20 Mar 2025, 11:45 AM | Updated - 20 Mar 2025, 11:46 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे पैसे वाली घरेलू टी20 लीग है. जिसकी वजह से इस लीग में विश्व भर के खिलाड़ियों की आईपीएल में खेलने की चाहत होता है. क्योंकि, उन्हें आईपीएल में मुंह मांगे पैसे मिलते हैं. जिसकी चलते खिलाड़ी रातो रात करोड़पति हो जाते हैं. वहीं हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे जिसे शायद PSL या BPL में फैंस खेलते हुए देखना ना पसंद करे. लेकिन, उस प्लेयर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) करोड़ों रूपये आंख बंद कर पानी की तरह बहा दिए.
इस फ्लॉप खिलाड़ी पर RCB लूटा दिए करोड़ों रूपये
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/20/CSzLNZ31bAKxxBhUIkeh.jpg)
22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन शुरु हो रहा है. जिसके लिए दुबई में 2 दिनों दिनों मेगा ऑक्शन की महफिल सजी. इस दौरान खिलाड़ियों पर उम्मीदों से ज्यादा पैसा मिला. ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में शामिल किया.
वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्लॉप खिलाड़ियों को खरीदने में पैसा पानी की तरह बहा रही थी. आरबीसी इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को खरीदने के लिए 8.75 करोड़ खर्च कर दिए. जबकि उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं है. पिछले साल अपने प्रदर्शन कोई छाप नहीं छोड़ पाए. उसके बावजूद भी आरसीबी ने इस खिलाड़ी पर मेहरबानी दिखाई.
लियाम लिविंगस्टोन IPL में नहीं छोड़ सके अपनी छाप
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑल राउंडर है. उनका इंटरनेशन क्रिकेट करियर कोई खास नहीं रहा है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल में भी अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया 4 मैचों में सिर्फ 70 रन ही बना सके. राजस्थान के लिए वो आईपीएल (IPL) के 2 सीजन खेले.
उसके बाद बाहर कर दिए गए और उसके बाद साल 2022, 2023 से लेकर 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे, इस दौरान अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. साल 2022 में उनके बल्ले से 437 रन जरूर निकले उसके बाद पिछले साल 7 मैचों में सिर्फ 111 रन ही बना सके. उस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 38 रनों की पारी देखने को मिली. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह RCB से जुड़ने के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के इस चहेते की हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री, हैरी ब्रूक को कर सकता है रिप्लेस
Tagged:
IPL Mega Auction 2025 IPL Mega Auction liam livingstone ipl IPL 2025