KKR ने खोली CSK की पोल, धोनी की कप्तानी में भी डब्बा गोल, कोलकाता ने 61 गेंदों भेदा चेपॉक का किला
Published - 11 Apr 2025, 05:07 PM | Updated - 11 Apr 2025, 05:21 PM

Table of Contents
CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में 8 विकेट से हरा दिया है। इस सीजन सीएसके को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। येलो आर्मी के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद बाहर होने के कारण एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह केकेआर के सामने अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे, जिसको केकेआर ने 10.1 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में यह केकेआर की तीसरी जीत है।
नहीं चली चेन्नई एक्सप्रेस
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से एक्सपोज हो गई। घरेलू मैदान पर टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई (CSK vs KKR) की शुरुआत बेहद खराब। पहले डेवोन कॉन्वे (12) खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए और इसके बाद रचिन रवींद्र भी 4 के निजी स्कोर पर हर्षित राणा को आसान विकेट थमाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद विजय शंकर ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 43 रन जोड़े, लेकिन 59 के स्कोर पर विजय शंकर (29) के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद चेन्नई के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते दिखाई दिए।
शंकर के बाद राहुल त्रिपाठी (16) भी ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (1), रविंद्र जडेजा (0), दीपक हुड्डा (0), कप्तान एम एस धोनी (1), भी एक-एक करके टीम को बीच सफर में छोड़कर आउट हो गए। हालांकि, शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेल जैसे-तैसे चेन्नई को 103 तक पहुंचाया। मगर इतने हर येलो आर्मी की पांचवीं हार को डालने के लिए काफी नहीं थे।
केकेआर के गेंदबाजों ने किया धमाल
चेन्नई (CSK vs KKR) के गढ़ चेपॉक में कोलकाता नाइड राइडर्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और होम टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस मैच में सुनील नरेन ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए थे, तो हर्षित राणा ने भी अपनी तेज गति की गेंदबाजी से चेन्नई (CSK vs KKR) के दो बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला था। केकेआर की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की एक न चली और वह ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह से ढह गई।
केकेआर के बल्लेबाजों ने धोया
20 ओवर में मिले 104 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के गढ़ में रनों का पीछा करने उतरी केकेआर (CSK vs KKR) की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 25 गेंदों पर 46 रन जोड़े, लेकिन अंशुल कंबोज की गेंद पर बड़ा हिट लगाने के प्रयास में डी कॉ 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। मगर सुनील नरेल ने एक छोर संभाले रखा और सिर्फ 18 गेंदों पर तेज तर्रार 44 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों का सामना करके 20 रन बनाए। केकेआर ने यह लक्ष्य 10.1 ओवर में 8 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- अपने पति की बेवकूफी देख अश्विन की पत्नी भड़की, गाली देते हुए कैमरा में हुई कैद, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- धोनी के आते ही किस्मत के घोड़े पर सवार हुआ ये खिलाड़ी, KKR के सामने 2 बार आउट होकर भी रहा नॉट-आउट
Tagged:
CSK vs KKR IPL 2025 MS Dhoni