रोहित शर्मा ने डग-आउट में बैठे दिल्ली के मुंह से छीन ली जीत, करुण नायर के 89 रन बेकार, DC की पहली हार
Published - 13 Apr 2025, 06:02 PM | Updated - 13 Apr 2025, 06:03 PM

Table of Contents
DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में 12 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे। वहीं, 206 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से करुण नायर ने 89 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी उनकी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सकी। करुण के आउट होने के बाद एमआई के स्पिनरों ने मैच पर शिकंजा कसा और अंत में एमआई को इस सीजन की दूसरी जीत दिला दी।
करुण नायर की पारी गई बेकार
आईपीएल में 3 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपने रंग दिखा दिए। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे करुण नायर मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने उतरे और मैच में उन्होंने बल्ले से पूरी तरह से इम्पैक्ट दिखाया। करुण ने इस मैच में 40 गेंदों पर 89 रन की धुआंधार पारी खेली, तो वहीं अभिषेक पोरेल ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए।
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 119 रन जोड़े, लेकिन इस दोनों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा। करुण की बल्लेबाजी के दौरान जो मैच एक समय दिल्ली के पक्ष में लग रहा था वहीं, मैच करुण के आउट होने के बाद पूरी तरह से मुंबई की तरफ मुड़ गया। 206 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की पारी 10.2 ओवर में 119 पर दो विकेट से 18.5 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।
रोहित शर्मा ने डग-आउट से पलटा मैच
206 रनों का बचाव करने उतरी मुंबई इंडियंस को दीपक चहर ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही जेक फ्रेजर-मैकगर्क का बड़ा विकेट दिला दिया था, लेकिन इसके बाद करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 119 की शानदार साझेदारी की। मगर करुण के आउट होने के बाद दिल्ली की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। खास बात यह रही कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बाहर बैठे-बैठे पूरे मैच का रुख पलट दिया।
दरअसल, ट्रिस्टन स्टब्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय पारी का 14वां ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या जसप्रीत बुमराह से करवाना चाह रहे थे, लेकिन अंत में रोहित के कहने पर हार्दिक ने गेंद कर्ण शर्मा को थमा दी और इसी ओवर में कर्ण ने ट्रिस्टन स्टब्स का बड़ा विकेट हासिल कर लिया। इस मैच में कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके और पूरे मैच ही पलट दिया। कर्ण के अलावा सैंटनर ने दो सफलताएं अर्जित कीं, जबकि दीपक चाहर और बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाई।
ऐसी रही मुंबई की पारी
आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने 30 गेंदों पर 47 रन की ठीक-ठाक शुरुआत दी थी। मगर रोहित शर्मा इस बार सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रियान रिकल्टन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 28 रन जोड़े, लेकिन 41 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने रिकल्टन की पारी को क्लीन बोल्ड करके समाप्त कर दिया।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के लौटने के बाद सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ पारी को बुनना शुरू किया। इस दौरान तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 33 गेंदों पर 60 रन जोड़े, लेकिन 40 रन बनाकर सूर्या भी चलते बने और कप्तान हार्दिक पंड्या भी 2 रन बनाकर सस्ते में लौट गए।
इसके बाद 5वें विकेट के लिए नमन धीर के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने मुंबई (DC vs MI) की पारी को अंतिम मोड़ दिया और दोनों ने 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया। जहां तिलक ने 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली वहीं, नमन धीर ने 17 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 38 रन बनाए। इस तरह मुंबई ने 20 ओवरों में 205 का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली के गेंदबाजों की लगी क्लास
पहले गेंदबाजी करने का फैसला दिल्ली (DC vs MI) के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। उम्मीद थी कि दिल्ली के गेंदबाज फ्रेश विकेट का लाभ उठाकर मुंबई इंडियंस की पारी को जल्दी समेट देंगे, लेकिन एमआई के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 20 ओवरों में 205 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। डीसी (DC vs MI) की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो बड़ी विकेट्स अपने नाम की, तो वहीं, विपराज निगम ने 4 ओवर में 41 रन खर्च करते दो विकेट झटके। इसके अलावा मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला, लेकिन इसके लिए उन्होंने 4 ओवर में 38 रन लुटा दिए।
ये भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने किया IGNORE, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने राजस्थान की धरती पर रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहली एशियाई खिलाड़ी
Tagged:
mi vs dc IPL 2025 DC VS MI