विराट कोहली ने राजस्थान की धरती पर रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहली एशियाई खिलाड़ी

Published - 13 Apr 2025, 02:41 PM

Virat Kohli (38)

रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कमाल का रहा। गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 174 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में 175 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर एक विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक तक टीम की जीत में अहम योगदान रहा। इसके साथ ही उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।

विराट कोहली ने खेली विस्फोटक पारी

Virat Kohli IPL

13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 28वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम ने की। टॉस जीतकर रजत पाटीदार ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरआर को बुलाया। यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 175 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल साल्ट के अर्धशतकों की बदौलत बैंगलोर लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।

बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। दरअसल, वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट के 405 मैच खेलते हुए 388 पारियों में सौ अर्धशतक जड़े हैं। जबकि विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।

राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी हार

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 75 रनों की पारी की मदद से 174 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान संजू सैमसन ने 15 रन, रियान पराग ने 30 रन और ध्रुव जुरेल ने 35 रन की पारी खेली। जवाब में विराट कोहली और फिल साल्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 92 रन बनाए। 8.4 ओवर में फिल साल्ट (65) के आउट हो जाने के बाद देवदत्त पाडिक्कल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। उनके बल्ले से नाबाद 40 रन निकले।

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: 5 हार के बाद कप्तान धोनी ने फ्लॉप खिलाड़ियों किया बाहर, युवाओं पर दिखाया भरोसा, ऐसी होगी LSG के खिलाफ Playing XI

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बाद इन 2 प्लेयर का कटेगा कप्तानी से पत्ता, फ्रेंचाइजी की लेगसी को कर रहे हैं खराब

Tagged:

RR vs RCB IPL 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.